IPL 2024 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स का पूरा स्क्वाड, ऑक्शन में अनकैप्ड भारतीय रहा सबसे महंगी खरीद 

लखनऊ सुपर जायंट्स के पास ऑक्शन में सबसे कम राशि थी
लखनऊ सुपर जायंट्स के पास ऑक्शन में सबसे कम राशि थी

आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर को हुए ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने किसी भी बड़े नाम को नहीं खरीदा, क्योंकि टीम ने ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज ही नहीं किया था। एलएसजी (LSG) के पास अन्य सभी टीमों की तुलना में ऑक्शन के लिए सबसे कम राशि थी और उसके पास 6 स्लॉट थे, जिसमें दो विदेशी थे।

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ऑक्शन में पहली और सबसे महंगी खरीद भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी रहे, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 6 करोड़ से भी अधिक की कीमत में खरीदा। इसके बाद अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए अर्शिन कुलकर्णी को अपने साथ जोड़ा। इसके अलावा टीम ने एम सिद्धार्थ और मोहमद अरशद खान जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी खरीदा।

विदेशी खिलाड़ियों में लखनऊ ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एश्टन टर्नर को निशाना बनाया। वहीं हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डेविड विली को भी बेस प्राइस में खरीदने में सफल रहे।

IPL 2024 Auction से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के द्वारा रिटेन किये गए खिलाड़ी

केएल राहुल (कप्तान), अमित मिश्रा, आयुष बदोनी, दीपक हूडा, देवदत्त पडीक्कल, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, नवीन उल हक, निकोलस पूरन, प्रेरक मांकड़, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, युद्धवीर चरक

IPL 2024 Auction में लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी

शिवम मावी (6.4 करोड़ रुपये), एम सिद्धार्थ (2.4 करोड़ रुपये), डेविड विली (2 करोड़ रुपये), एश्टन टर्नर (1 करोड़ रुपये), अर्शिन कुलकर्णी (20 लाख रुपये), अरशद खान (20 लाख रुपये)

IPL 2024 ऑक्शन के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वाड

केएल राहुल (कप्तान), अमित मिश्रा, आयुष बदोनी, दीपक हूडा, देवदत्त पडीक्कल, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, नवीन उल हक, निकोलस पूरन, प्रेरक मांकड़, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, युद्धवीर चरक, शिवम मावी, एम सिद्धार्थ, डेविड विली, एश्टन टर्नर, अर्शिन कुलकर्णी, अरशद खान

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now