केएल राहुल को रिटेन करेगी LSG? IPL 2025 ऑक्शन से पहले संजीव गोएनका से की मुलाकात

IPL 2024: RR Vs LSG-Lucknow And Rajasthan Practice In Jaipur - Source: Getty
लखनऊ की टीम केएल राहुल को करेगी रिटेन?

LSG Could Retain KL Rahul : लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन आईपीएल 2024 के दौरान उतना अच्छा नहीं रहा था। टीम ने 14 में से 7 मैच जीते थे और 7 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। टीम के खराब परफॉर्मेंस की वजह से ही फ्रेंचाइजी ओनर संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल के बीच विवाद भी हो गया था। मैदान में सबके सामने ही संजीव गोयनका हार के बाद के केएल राहुल के ऊपर गुस्सा हो गए थे। इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। इसके बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे कि केएल राहुल अब अगले सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नहीं खेलेंगे।

Ad

केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच एक घंटे तक चली मीटिंग

आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले इस बात की काफी चर्चा थी कि केएल राहुल को लखनऊ की टीम रिटेन नहीं करेगी। हालांकि हाल ही में संजीव गोयनका और केएल राहुल की मुलाकात की वजह से तस्वीर बदल गई है। खबरों के मुताबिक केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच करीब एक घंटे तक मीटिंग हुई। इस मीटिंग के दौरान राहुल को रिटेन किए जाने के बारे में चर्चा की गई। इसके अलावा टीम का कॉम्बिनेशन अगले सीजन क्या रहना चाहिए इसको लेकर भी चर्चा हुई है।

केएल राहुल जैसा भारतीय कप्तान मिलना हो जाता मुश्किल!

अगर केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम रिलीज कर देती तो उनके पास एक बेहतरीन भारतीय कप्तान का विकल्प नहीं रहता। बाकी जितनी भी टीम हैं, वो कप्तानी वाले कैंडिडेट को शायद ना रिलीज करें। इसी वजह से केएल राहुल को रिलीज करने पर लखनऊ को नुकसान हो सकता था और शायद यही वजह है कि उन्हें रिटेन किया जा सकता है। हालांकि टीम के कुछ बड़े खिलाड़ियों का जरूर पत्ता कट सकता है।

आपको बता दें कि केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगातार दो सीजन प्लेऑफ में जगह बनाई थी। लेकिन आईपीएल 2024 के दौरान टीम का प्रदर्शन वैसा नहीं रहा। इस बार मेगा ऑक्शन के दौरान लखनऊ की टीम चाहेगी कि वो बेहतर प्लेयर्स का चयन करें, जिससे आईपीएल की ट्रॉफी को जीत सकें। कई प्लेयर्स को ऑक्शन में लखनऊ फ्रेंचाइजी खरीद सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications