लखनऊ सुपर जायंट्स के खास सोशल मीडिया पोस्ट ने फैंस में भरा जोश, बोले - "Legends never ..."

Lucknow Super Giants Social Media Post
लखनऊ सुपर जायंट्स , (Image Credit: लखनऊ सुपर जायंट्स "एक्स")

Lucknow Super Giants Social Media Post: साल 2021 में संजीव गोयनका ग्रुप ने टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को खरीदा, जो उस साल आईपीएल में शामिल होने वाली एक नई टीम थी। इस टीम के कप्तान केएल राहुल और हेड कोच जस्टिन लैंगर हैं। आईपीएल की प्रतियोगिता में अपने पहले दो वर्षों में यह टीम चौथे स्थान पर रही। इस टीम में कई और नाम भी शामिल हैं, लेकिन आज इस टीम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक ऐसी वीडियो पोस्ट की गई है जिसने फैंस के दिलों को छू लिया और कमेंट्स की बाढ़ आ गई।

क्या है लखनऊ सुपर जायंट्स के इस "एक्स" पोस्ट में?

फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' के आइकोनिक डायलॉग और सीन के साथ विराट, रविन्द्र जडेजा और रोहित शर्मा के चेहरों को मर्ज करके एक वीडियो बनाई गई है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है,

"ऐसे प्लेयर्स न मिलेंगे दोबारा।"

इस पोस्ट के नीचे कई यूजर्स भावुक होते नजर आ रहे हैं, जबकि कुछ यूजर्स भारत को प्लेयर्स की खदान बताते हुए अच्छे प्लेयर्स को मौका मिलने की बात कर रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में हुए टी20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद रोहित शर्मा, रविन्द्र जडेजा और विराट कोहली तीनो ने ही अंतरराष्ट्रीय टी20 वर्ल्ड कप से संन्यास लेने का फैसला किया है, जिसके बाद से फैंस काफी भावुक हैं।

भावुक हुए यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएँ:

एक यूजर ने लिखा,

एक दूसरे ने कहा,

एक अन्य ने टिप्पणी की,

अगर आप T20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप की जीत का जश्न मनाने का मौका नहीं चूकना चाहते हैं, तो कल, यानी 4 जुलाई 2024, को मुंबई के मरीन ड्राइव स्थित वानखेड़े स्टेडियम में शाम 5 बजे विक्ट्री परेड के लिए जरूर पहुँचें।

इस खास मौके पर हर फैन का स्वागत है और आप विक्ट्री परेड का हिस्सा बन सकते हैं। यह जानकारी खुद इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक प्लेटफार्म "एक्स" से दी है। अगर आप में भी अपने देश की इस महान जीत का वास्तविक हिस्सा बनने का जुनून है, तो कल शाम 5 बजे विक्ट्री परेड में अवश्य शामिल हों।

Quick Links

Edited by वैशाली शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications