Lucknow Super Giants full squad for IPL 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया गया। इस मेगा ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए गए थे, जिसमें 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी शामिल रहे। मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें ऋषभ पंत उनकी ही नहीं, नीलामी इतिहास की सबसे महंगी खरीद रहे। लखनऊ ने पंत को 27 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदकर ऑक्शन इतिहास के पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसके अलावा, उन्होंने नीलामी में आवेश खान, डेविड मिलर और आकाश दीप जैसे खिलाड़ियों को भी बड़ी कीमत पर खरीदा। ऑक्शन से पहले भी उन्होंने अच्छा रिटेंशन किया था और उनके लिए नीलामी भी काफी अच्छी रही।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें तीन कैप्ड और दो अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल थे।
LSG में रिटेन किए गए खिलाड़ी: निकोलस पूरन (21 करोड़ रुपये), रवि बिश्नोई (11 करोड़ रुपये), मयंक यादव (11 करोड़ रुपये), मोहसिन खान (4 करोड़ रुपये), आयुष बदोनी (4 करोड़ रुपये)
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी
ऋषभ पंत (27 करोड़ रुपये), डेविड मिलर (7.5 करोड़ रुपये), एडेन मार्कराम (2 करोड़ रुपये), मिचेल मार्श (3.40 करोड़ रुपये), आवेश खान (9.75 करोड़ रुपये), अब्दुल समद (4.20 करोड़ रुपये), आर्यन जुयाल (30 लाख रुपये), आकाश दीप (8 करोड़ रुपये), हिम्मत सिंह (30 लाख रुपये), एम. सिद्धार्थ (75 लाख रुपये), दिग्वेश सिंह (30 लाख रुपये), शाहबाज अहमद (2.40 करोड़ रुपये), आकाश सिंह (30 लाख रुपये), शमार जोसेफ (75 लाख रुपये), प्रिंस यादव (30 लाख रुपये), युवराज चौधरी (30 लाख रुपये), राजवर्धन हंगरगेकर (30 लाख रुपये), अर्शिन कुलकर्णी (30 लाख रुपये), मैथ्यू ब्रीट्जके (75 लाख रुपये)
IPL 2025 के लिए LSG का पूरा स्क्वाड
निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमार जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके