भारत के खिलाफ 10 दिसंबर से शुरु हो रहे टी20 सीरीज के आगाज से पहले ही मेजबान दक्षिण अफ्रीका को एक बड़ा झटका लग गया है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी (Lungi Ngidi) इंजरी की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। लुंगी एन्गिडी को लेफ्ट एंकल में दिक्कत हुई है और ऐसे में ब्यूरेन हैंड्रिक्स को उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। एंगिडी का टेस्ट सीरीज में भी खेलना तय नहीं है।
लुंगी एंगिडी को भारत के खिलाफ पहले दो टी20 मुकाबलों में खेलना था और उसके बाद चार दिवसीय मैच में हिस्सा लेना था। टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए उन्हें ये मैच खेलना था लेकिन अब क्रिकेट साउथ अफ्रीका की मेडिकल टीम ये तय करेगी कि वो इसमें खेलते हैं या नहीं।
साउथ अफ्रीका अपने तीन प्रमुख गेंदबाजों के बिना मैदान में उतरेगी
साउथ अफ्रीका की टीम में दो दिग्गज तेज गेंदबाज पहले से ही नहीं थे। कगिसो रबाडा को रेस्ट दिया गया था और एनरिक नॉर्ट्जे इंजरी की वजह से काफी समय से बाहर चल रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद उनके पास गेराल्ड कोएट्जे, लिजाड विलियम्स और अब ब्यूरेन हेंड्रिक्स जैसे तेज गेंदबाज हैं।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम 10 दिसंबर से अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत करेगी और सबसे पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी20, 3 एकदिवसीय और 2 टेस्ट मुकाबले आयोजित होंगे लेकिन सबसे पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने तीनों फॉर्मेट के टीमों की घोषणा कर दी है। टी20 में सूर्यकुमार यादव और वनडे में केएल राहुल को कप्तान चुना गया है, तो वहीं टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली को सफेद गेंद की सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इन दोनों सीरीज में दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी शामिल नहीं किया गया है।