भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी (Lungi Ngidi) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। लुंगी एन्गिडी ने कहा है कि भारत के खिलाफ सीरीज से उनकी टीम का एक टोन सेट हो सकता है और इससे वो सही दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए डीन एल्गर की कप्तानी में एक युवा और अनुभवहीन टीम का ऐलान किया है। 2021-23 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में साउथ अफ्रीका की ये पहली टेस्ट सीरीज होगी। लुंगी एन्गिडी के मुताबिक वो चाहते हैं कि प्रोटियाज टीम बेहतरीन तरीके से शुरूआत करे।
साउथ अफ्रीका टीम में काफी कंपटीशन है - लुंगी एन्गिडी
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "इस तरह के टूर से निश्चित तौर पर हमें सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिल सकती है। जिस प्रोसेस का पालन हम कर रहे हैं उसकी वजह से इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक अलग तरह की चुनौती पेश कर रहे हैं। हमारी टीम में काफी कंपटीशन है और इससे प्लेयर्स को बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। मुझे नहीं लगता है कि कोई भी इस वक्त टीम में अपनी पोजिशन को लेकर कंफर्टेबल रह सकता है।"
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिए प्रोटियाज टीम ने अपने 21 खिलाड़ियों की घोषणा की है। टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में बॉक्सिंग डे टेस्ट से होगी।
टेस्ट टीम की कमान डीन एल्गर के हाथ में होगी, तो उपकप्तान के रूप में टेम्बा बवुमा का चयन किया गया है। ग्लेनटन स्टुउरमैन और प्रेनेलन सुब्रायन को भी टीम में वापस बुलाया गया है और सिसांडा मगला और रायन रिकेल्टन को पहली बार टेस्ट टीम में मौका दिया गया है।