आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आज 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच हो रहा है। चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहे इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मैच के शुरू होने से पहले स्टेडियम के एंट्री गेट का एक चौंकाने वाला वीडियो आया है, जिसमें केकेआर के फैंस को कुछ चीजों को स्टेडियम के अंदर ले जाने से रोका जा रहा है।
भले ही यह मुकाबला सीएसके के होम ग्राउंड में खेला जा रहा है, इसके बावजूद केकेआर के फैंस भी भारी संख्या में अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे हैं। इस दौरान जब कोलकाता के फैंस अपनी टीम के खिलाड़ियों को चीयर करने के लिए पोस्टर, बैनर और कार्ड को स्टेडियम के अंदर ले जा रहे थे, तो वहां के अधिकारियों ने इसपर ऐतराज जताते हुए, उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी। इससे केकेआर के फैंस काफी निराश दिखाई दिए।
सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो सामने आया है, जिसके कैप्शन में यूजर ने लिखा,
एमए चिदंबरम स्टेडियम के अधिकारी केकेआर के फैंस को किसी भी पोस्टर, बैनर या तख्तियां को ले जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। क्या वे पहले से ही डरे हुए हैं?
गौरतलब हो कि चेन्नई की टीम ने टूर्नामेंट में अपना आगाज शानदार तरीके से किया था और पहले दो मैचों में जीत दर्ज की थी। इसके बाद टीम को अपने अगले दो मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस मैच को जीतकर अब सीएसके टूर्नामेंट में फिर से वापसी करना चाहेगी।
वहीं, केकेआर की बात करें, तो इस सीजन में उन्होंने अब तक उम्दा प्रदर्शन किया है और खेले तीनों मैचों में जीत हासिल की है। आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार है जब केकेआर ने टूर्नामेंट के अपने पहले तीन मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है। अब उसकी कोशिश सीएसके को भी मात देने की होगी।