भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। चौथे दिन बारिश के कारण खेल शुरू नहीं हुआ। पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर के अनुसार ट्रॉफी शेयर के बजाय विनर के लिए कोई फॉर्मूला होना चाहिए। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के अलावा मदन लाल ने मैच को फिर से शुरू करने की बात कही।
आज तक पर बातचीत में पूर्व भारतीय खिलाड़ी मदन लाल ने कहा कि मैच का नतीजा आना चाहिए और यह फाइनल है इसलिए इसे फिर से शुरू करना चाहिए। मदन लाल ने कहा कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल बारिश के कारण ड्रॉ होता है, तो इसे फिर से शुरू करना चाहिए।
सुनील गावस्कर का बयान
सुनील गावस्कर ने कहा कि क्रिकेट कमेटी को इस पर निर्णय लेना चाहिए। वर्ल्ड कप के लिए ज्यादा बाउंड्री जड़ने वाली टीम को विजेता चुना जाता है, तो इस बार भी कोई फॉर्मूला होना चाहिए था। ट्रॉफी शेयर फुटबॉल या अन्य खेलों में देखने को मिल सकती है लेकिन क्रिकेट में नतीजा निकालने के लिए कुछ करना चाहिए। गावस्कर ने कहा कि चौथे दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो पाएगा। मेरी इंग्लैंड के ही कुछ लोगों से बात हुई है। उनके अनुसार मुकाबला शुरू नहीं हो पाएगा।
उल्लेखनीय है कि साउथैम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में मुश्किल से दो दिनों का खेल हो पाया है। पहले दिन का पूरा खेल बारिश की भेंट चढ़ गया था। इसके बाद दो दिन का खेल जरुर हुआ लेकिन खराब लाईट के कारण मैच को कई बार रोकना पड़ा था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 2 विकेट खोकर 101 रन बनाए। रिजर्व डे को मिलाकर कुल छह दिन हैं, देखना होगा कि इस पर आगे क्या होता है।