श्रीलंका क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में सुधार के लिए टीम से जुड़ सकते हैं महेला जयवर्धने और अरविंद डिसिल्वा जैसे दिग्गज

श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ दिनों में अच्छा नहीं रहा है। जब से कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास लिया है तब से श्रीलंकाई क्रिकेट टीम में वो बात नहीं रह गई है। टीम को लगातार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। हाल ही में भारत ने श्रीलंका को टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 श्रृखंला में लगातार हराया है। यही वजह है कि टीम की हालत सुधारने के लिए अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की सेवाएं लेने का फैसला किया है। अरविंद डी सिल्वा, रोशन महानमा और महेला जयवर्धने जैसे दिग्गज खिलाड़ी टीम से जुड़ सकते हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड अब टीम की हालत सुधारने को लेकर काफी गंभीर हो गया है। अरविंद डी सिल्वा इससे पहले साल 2010 से लेकर साल 2011 तक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति के प्रमुख रह चुके हैं। उस वक्त उनका कार्यकाल काफी सफल रहा था। हालांकि ये देखने वाली बात होगी कि क्या ये खिलाड़ी इस बात के लिए हामी भरते हैं या नहीं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड में कुछ जगह खाली है और वो इन दिग्गज खिलाड़ियों को जोड़ना चाहते हैं। महेला जयवर्द्धने सलाहकार के तौर पर बोर्ड से जुड़ सकते हैं। हाल ही में सनथ जयसूर्या की अगुवाई वाली चयन समिति ने भी इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में बोर्ड को वो जगह भी भरनी है। हालांकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड कुमार संगकारा के नाम पर विचार नहीं कर रहा है क्योंकि वो अभी भी लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं। श्रीलंका की टीम अभी इतनी कमजोर है कि उसे जिम्बॉब्वे जैसी टीम से भी हार का सामना करना पड़ा। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम केवल एक ही मैच जीत पाई थी और पहले ही दौर से बाहर हो गई थी। टीम के लगातार निराशानजक प्रदर्शन के बाद अब टीम मैनेजमेंट काफी गंभीर हो गया है और श्रीलंका क्रिकेट की दशा-दिशा सुधारने के लिए पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को बोर्ड से जोड़ने का फैसला किया है।