टी20 वर्ल्‍ड कप में बल्‍लेबाजों के लिए बुरा सपना बन सकते हैं पाकिस्‍तान के ये दो तेज गेंदबाज', पूर्व श्रीलंकाई कप्‍तान का बयान

Pakistan v Sri Lanka - Final DP World Asia Cup
महेला जयवर्धने ने शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की जमकर तारीफ की

श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) के पूर्व कप्‍तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) के लिए पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के तेज गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है। जयवर्धने ने कहा कि इस साल टी20 वर्ल्‍ड कप ऑस्‍ट्रेलिया में खेला जाना है। अगर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) तब तक फिट हो जाते हैं तो उनके साथ नसीम शाह (Naseem Shah) का सामना करना बल्‍लेबाजों के लिए बुरे सपने की तरह हो सकता है।

45 साल के जयवर्धने ने कहा, 'ऑस्‍ट्रेलियाई परिस्थितियों में इन गेंदबाजों को फायदा मिलेगा। अगर शाहीन और नसीम एक जोड़ी के रूप में दोनों छोर से गेंदबाजी करते हैं तो विशेषकर कुछ ओपनिंग बल्‍लेबाजों के लिए यह बुरे सपने की तरह होगा।'

जयवर्धने ने युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह की तारीफ की, जिन्‍होंने हाल ही में संपन्‍न एशिया कप में सात विकेट लिए थे। पूर्व श्रीलंकाई कप्‍तान ने कहा, 'मैं कुछ समय से नसीम को देख रहा हूं। निश्चित ही लाल गेंद क्रिकेट में गति के कारण पाकिस्‍तान उसका ज्‍यादा उपयोग कर रहा है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'सफेद गेंद प्रारूप में नसीम शाह को ज्‍यादा समर्थन नहीं मिला है, लेकिन जब मौका मिला तो उसने जो नई गेंद के साथ जो नियंत्रण दिखाया है, विकेट लिए। यह प्रमुख बात है।'

पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ करते हुए जयवर्धने ने कहा, 'दो युवाओं के साथ पाकिस्‍तना का तेज गेंदबाजी आक्रमण बेहद शानदार है। नसीम तो बेहतरीन गेंदबाज है। वो जिस तरह चीजें कर रहा है, उससे मैं काफी प्रभावित हुआ हूं। दाएं हाथ के बल्‍लेबाजों के लिए जो गेंद अंदर लाते हैं, उसकी तारीफ करनी होगी।'

पाकिस्‍तान की टीम इस समय इंग्‍लैंड के खिलाफ सात टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलने में व्‍यस्‍त है। बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान को पहले टी20 में 6 विकेट से शिकस्‍त मिली। दोनों देशों के बीच गुरुवार को कराची में दूसरा टी20 इंटरनेशनल खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar