T20 World Cup 2024 में ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली श्रीलंका के लिए आई बुरी खबर, दिग्गज ने छोड़ा साथ; निभा रहे थे खास भूमिका

Sri Lanka v Netherlands - ICC Men
Sri Lanka v Netherlands - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

Mahela Jayawardene resigns: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने प्रदर्शन से पूरी तरह निराश करने वाली श्रीलंका क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। लगभग पिछले दो साल से श्रीलंका टीम के साथ रहने वाले पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने अब तत्काल प्रभाव से अलग होने का फैसला कर लिया है और उन्होंने क्रिकेट सलाहकार कोच के पद से इस्तीफ़ा भी दे दिया है। जयवर्धने ने इसी साल की शुरुआत में एक साल के लिए अपने कार्यकाल को बढ़ाने के लिए सहमति दी थी लेकिन अब उन्होंने सिर्फ छह महीने में ही अपना पद त्याग दिया है। इसके पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है।

श्रीलंका क्रिकेट ने एक मीडिया रिलीज जारी कर महेला जयवर्धने का उनके कार्यकाल के लिए आभार जताया और कहा, "श्रीलंका क्रिकेट यह घोषणा करना चाहता है कि एसएलसी के 'सलाहकार कोच' के रूप में कार्य करने वाले श्री महेला जयवर्धने ने तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा दे दिया है। जयवर्धने ने अपने कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय टीम पारिस्थितिकी तंत्र और उच्च-प्रदर्शन केंद्र की संरचना में महत्वपूर्ण बदलावों को लागू करने में मदद की।"

महेला जयवर्धने के कार्यकाल में श्रीलंका टीम का रहा मिलाजुला प्रदर्शन

श्रीलंका के महानतम बल्लेबाजों में से महेला जयवर्धने ने 2022 में क्रिकेट सलाहकार कोच का पद स्वीकार किया था लेकिन उनके कार्यकाल में टीम ज्यादा सफल नहीं रही और हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। श्रीलंका ने 2022 का एशिया कप जीतकर सभी को हैरान किया था लेकिन उसके बाद का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टीम अपना एशिया कप का ख़िताब नहीं डिफेंड कर पाई। वहीं, 2022 और 2024 टी20 वर्ल्ड कप से शुरूआती दौर से ही बाहर हो गई थी, जबकि 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी श्रीलंका का प्रदर्शन ख़राब रहा था।

हालांकि, श्रीलंका क्रिकेट महेला जयवर्धने के काम से खुश था और उनके कार्यकाल को बरकरार रखना चाहता था लेकिन दाएं हाथ के खिलाड़ी ने खुद ही अपने आप को अलग कर लिया। जयवर्धने अपनी टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज भी नहीं गए थे।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, जयवर्धने ने अपने इस्तीफे के लेटर में कहा, "मेरे लिए यह स्पष्ट हो गया है कि वर्तमान निर्णय-प्रक्रिया अब उस दिशा के साथ पूरी तरह से संरेखित नहीं है जो हम इनमें से कुछ क्षेत्रों में ले रहे थे, और सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद, मैंने निष्कर्ष निकाला है कि बेहतर होगा कि मैं पद छोड़ दूं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now