सितम्बर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए महेला जयवर्धने वर्ल्ड XI की कमान संभाल सकते हैं। ये सभी मैच अंतर्राष्ट्रीय होंगे और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। पाकिस्तान ने
ये मैच आयोजित करने की इच्छा जताई थी, जिसका आईसीसी ने समर्थन किया था। वर्ल्ड XI को पाकिस्तान भेजने के लिए आईसीसी की काफी तत्पर है। पीसीबी के अनुसार ये मैच 21, 23 और 27 सितम्बर को होंगे।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने सभी को चौंकाते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था और उसके बाद उनके कोच मिकी आर्थर ने कहा कि हमें वर्ल्ड XI के खिलाफ सितम्बर में तीन टी20 मैच खेकने हैं और उम्मीद है कि उसके बाद बाकी टीमें भी पाकिस्तान के दौरे पर आएंगी। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने भी कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी की जीत से पाकिस्तान को फायदा होगा और सभी प्रमुख देश पाकिस्तान के दौरे पर आयें।
2009 में श्रीलंका के खिलाड़ियों की बस पर आतंकवादी हमला हुआ था और उसके बाद से पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बिलकुल बंद है। हालांकि 2015 में ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान का दौरा किया था, लेकिन उसके अलावा 2009 के बाद से पाकिस्तान ने अपने घरेलू मैच यूएई में ही खेले हैं।
लाहौर में इन तीन मैचों के लिए जबरदस्त सुरक्षा का इन्तज़ाम रहेगा और आईसीसी की कोशिश होगी कि ये सीरीज सफल हो, ताकि दूसरे देशों को भी पाकिस्तान आने के लिए बढ़ावा मिले। इसके अलावा ये भी देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान किस तरह इन मैचों का आयोजन करता है।
अगर बात महेला जयवर्धने की करें, तो उन्होंने श्रीलंका के लिए 55 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलकर एक शतक की मदद से 1493 रन बनाये थे और उनका अनुभव वर्ल्ड XI के लिए काफी कारगर होगा। हालांकि जयवर्धने ने 2014 वर्ल्ड टी20 के बाद अंतर्राष्ट्रीय टी20 को अलविदा कह दिया था। वैसे जयवर्धने ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में एक मुकाबला खेला था।
पाकिस्तान में होने वाले इन तीन मैचों में भारत का कोई भी खिलाड़ी वर्ल्ड XI की तरफ से नहीं खेलेगा और ऐसे में अब देखना है कि जयवर्धने की कप्तानी में किन खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिलती है।
Published 30 Jun 2017, 21:21 IST