मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की टी20 श्रृंखला अपने नाम कर ली। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए भारत के लिए 136 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच के बाद टीम इंडिया ने जमकर जश्न मनाया। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सारे खिलाड़ी मस्ती के मूड में थे। सभी खिलाड़ियों ने सेंटा की लाल टोपियां पहन रखी थीं। वहीं टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी भी मस्ती के मूड में थे, उन्होंने टोपी के साथ-साथ सेंटा की सफेद दाढ़ी भी लगाई हुई थी। धोनी को दाढ़ी लगाने का काम किया उत्तर प्रदेश के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने। जब टीम इंडिया को ट्रॉफी दी गयी , तो ट्रॉफी के साथ सेल्फ़ी लेने का सिलसिला भी शुरू हो गया। सिर पर सेंटा की टोपी और हाथ में ट्रॉफी लिए सेेल्फ़ी लेने का उन्होंने जमकर लुत्फ़ उठाया। सेल्फ़ी लेने का सिलसिला सबसे पहले के एल राहुल ने शुरू किया। के एल राहुल भले अंतिम मैच में रन ना बना पाए हों लेकिन उन्होंने इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में उन्होंने 49 गेंदों में 89 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी । जब जीतने वाली टीम के बोर्ड के सामने ट्रॉफी देने का क्रम शुरू हुआ तो सबसे पहले ये मौका दिया गया सुंदर वाशिंगटन को। वाशिंगटन सुंदर ने ट्रॉफी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई । गौरतलब है कि इसी मैच में वाशिंगटन का टी20 क्रिकेट में पर्दापण भी हुआ है। जिसमे उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया। गौरतलब है श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135/7 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से जयदेव उनादकट ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 15 रन देकर दो विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ़ द मैच के साथ तीन मैचों में बेहतरीन इकॉनमी के साथ चार विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया।