भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा। अफ्रीकी टीम ने हेनरिक क्लासेन और कप्तान जेपी डुमिनी की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम द्वारा निर्धारित किए 190 के लक्ष्य को 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया। भारतीय टीम की गेंदबाजी भले ही खराब रही हो लेकिन बल्लेबाजी काफी अच्छी रही। खासकर महेंद्र सिंह धोनी और मनीष पांडेय ने लाजवाब बल्लेबाजी की। महेंद्र सिंह धोनी अपने पुराने फॉर्म में दिखे और 28 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। जबकि मनीष पांडेय ने 48 गेंदों पर 79 रनों की नाबाद पारी खेली। धोनी और मनीष पांडेय के बीच 99 रनों की अविजित साझेदारी हुई। जिसकी बदौलत भारतीय टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। धोनी और पांड्या की साझेदारी की सबसे खास बात ये रही कि धोनी ने एक रन और दो रन पर भी खासा ध्यान दिया और पांड्या को रन के लिए बताते रहे। इस दौरान मनीष पांडेय को धोनी की डांट भी सुननी पड़ी। दरअसल मनीष पांडेय ने एक रन लेकर स्ट्राइक धोनी को दे दिया। धोनी स्ट्राइक लेने के लिए तैयार हो रहे थे कि उन्होंने देखा कि मनीष पांडेय की निगाह कहीं और है और इसके बाद उन्होंने मनीष पांडेय को जोर से डांटा और कहा कि वो मेरी तरफ देखो, उधर क्या देख रहे हो। आप भी देखिए ये वीडियो:
@bhogleharsha @cricketaakash @gauravkapur @virendersehwag Cool Dhoni ? Teliing Manish Pandey not to be selfish. Next ball stand n deliver over cover for a six. pic.twitter.com/AmWoo161tg
— Arpit Sikka (@arpsik) February 22, 2018