किसी भी बल्लेबाज़ के लिए सबसे बुरा पल वह होता है जब वह शून्य पर आउट हो जाए। क्रिकेट की भाषा में इस डक कहते हैं और अगर बल्लेबाज़ पहली ही गेंद पर आउट हो जाए तो उसे 'गोल्डन डक' कहते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही 3 टी-20 मैच की शृंखला में दोनों टीम अब 1 -1 की बराबरी पर आ गई हैं। भारत पहला मैच जीत गया था, दूसरा मैच सेंचुरियन में था और दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेटों से भारत को शिकस्त दी। मैच में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा पहली गेंद पर आउट हो गए। प्रोटियाज़ तेज़ गेंदबाज़ जूनियर डाला ने उन्हें LBW आउट किया था, यह उनके करियर का पहला गोल्डन डक है। अपने टी-20 करियर में वह 73 मैचों में से 4 में डक पर आउट हुए थे, चार बार डक पर आउट होने के कारण रोहित शर्मा पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं जो टी-20 में सर्वाधिक बार डक पर आउट हुए हैं। इस मामले में उन्होंने आशीष नेहरा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने रोहित शर्मा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसे भी पढ़ें: SAvIND: युज़वेंद्र चहल अब एक अनचाहे रिकॉर्ड के अव्वल पायदान पर हुए काबिज़ एक यूजर ने लिखा "रोहित शर्मा न तो गेंद बर्बाद करता है न तो समय बर्बाद करता है और ना ही रिव्यु बर्बाद करता है, क्या टैलेंट है !!"
Rohit Sharma :
Doesn't waste Balls. Doesn't waste time. Doesn't waste reviews. What a talent !!!#SAvIND#INDvSA — Rt my pin tweet (@whatsiniid) February 21, 2018
वही भारतीय टीम के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के नाम से एक फ़ेक यूज़र ने लिखा कि गोल्डन डक पर आउट हुए रोहित शर्मा फॉर्म में वापस आ गए हैं।
Gone On Duck, Golden Duck. Rohit Sharma Is Back In Form. ???? #IndvSA #INDvsSA #SAvIND #SAvsIND
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) February 21, 2018
एक यूजर ने लिखा कि अगर विराट कोहली कंसिस्टेंट है तो रोहित शर्मा कन्सिस्टेंटली इन्कन्सीस्टेन्ट है | रोहित शर्मा के विकेट ने उन्हें सोशल मीडिया पर उपहास का पात्र बना दिया है |
If Virat Kohli is Mr. Consistent then Rohit Sharma is Mr. Consistently Inconsistent.#IndvsSA
— Abhishek ?? #408 (@ImAbhishek7_) February 21, 2018
तो वहीं एक नाराज़ फ़ैन ने लिखा कि रोहित शर्मा को अब श्रीलंका में होने वाली ट्राई सीरीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है।
किसी को इंतज़ार हो या न हो लेकिन #RohitSharma को श्रीलंका में 6 मार्च से होने वाली ट्राई सीरीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है...? आज तो गोल्डेन डक... ? #SAvIND @ImRo45
— Syed Hussain (@syedhussain_) February 21, 2018
भारतीय टीम की शुरुआत बढ़िया नहीं हुई थी लेकिन इसके बाद मनीष पांडेय और महेंद्र सिंह धोनी ने पांचवें विकेट के लिए 98 रनों की नाबाद साझेदारी बना कर पारी को संभाला था। धोनी ने मात्र 28 गेंदों में 52* रन बनाए थे और मनीष पांडेय ने 48 गेंदों में 79* रनों की शानदार पारी खेली।