Mohammed Siraj Relationship : पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज और टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें आ रही हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, या फिर यह कहें कि दोनों की खबरों से सोशल मीडिया भरा पड़ा है। फैंस मोहम्मद सिराज से उनके और माहिरा शर्मा के रिश्ते के बारे में पूछ रहे हैं। मोहम्मद सिराज और माहिरा शर्मा दोनों ही इस रिश्ते पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन अब इस मामले पर टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा की मां ने चुप्पी तोड़ते हुए इस रिश्ते की सच्चाई बताई है। आपको विस्तार से बताते हैं कि माहिरा शर्मा की मां ने क्या कहा।
एक्ट्रेस की मां ने बताई इस रिश्ते की सच्चाई
माहिरा शर्मा की मां ने इस रिश्ते की सच्चाई बताते हुए डेटिंग की अफवाहों को खारिज कर दिया है। एक्ट्रेस की मां ने एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा, "आजकल लोग कुछ भी बोलते हैं। मेरी बेटी सेलिब्रिटी है, तो लोग उसका नाम किसी के साथ भी जोड़ देते हैं, तो हमें क्या, उन पर विश्वास करना चाहिए?" इसी के चलते एक्ट्रेस की मां ने डेटिंग की सभी बातों को खारिज कर दिया है।
एक्ट्रेस की मां सानिया शर्मा ने डेटिंग की अफवाहों को पूरी तरह से झूठा बताया और कहा कि माहिरा पहले पारस छाबड़ा के साथ रिश्ते में थीं। ये दोनों तीन साल तक रिलेशन में रहे थे और फिर साल 2023 में अलग होने का फैसला किया था। सिराज के संग डेटिंग की अफवाह को मां सानिया शर्मा ने पूरी तरह से झूठ बताया है।
दरअसल, बीते कुछ दिनों पहले मोहम्मद सिराज ने माहिरा शर्मा की एक पोस्ट को लाइक किया था, जिसके चलते दोनों का नाम एक साथ जोड़ा जाने लगा था। वहीं जनाई भोसले और मोहम्मद सिराज का रिश्ता क्लियर होने के बाद मोहम्मद सिराज और माहिरा शर्मा का रिश्ता फिर से सुर्खियों में आ गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी यह दावा किया गया था कि माहिरा शर्मा और मोहम्मद सिराज पिछले दो सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, माहिरा शर्मा की मां के अनुसार यह खबर महज एक अफवाह है।