माहली बियर्डमैन (3/15) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया (Australia U19 Cricket Team) ने रविवार को भारत (India U19 Cricket Team) का सपना चकनाचूर करते हुए चौथी बार आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2024) खिताब जीता। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल में भारत को 79 रन के अंतर से मात दी।
बेनोनी में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 253 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रन पर ऑलआउट हो गई। बियर्डमैन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने फाइनल में 7 ओवर के अपने स्पेल में 15 रन देकर तीन विकेट लिए।
अवॉर्ड लेने के बाद माहली बियर्डमैन ने कहा, 'बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है। अभी तक विश्वास नहीं हुआ है कि हम चैंपियन बन गए हैं। मगर हमने लंबे समय से इसके लिए कड़ी मेहनत की और अब इसका फल मिला है।'
माहली बियर्डमैन ने बताया कि भारत के खिलाफ फाइनल के लिए क्या खास गेम प्लान बनाया था, जो पूरी तरह कारगर साबित हुआ। बियर्डमैन ने कहा, 'भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया तो हमें पता था मुकाबला कड़ा होने वाला है। मैंने अपना गेम प्लान बस इतना तैयार कर रखा था कि शॉर्ट गेंद का उपयोग करूंगा और ऑफ स्टंप को पकड़कर चलूंगा। मैंने अपनी गेंदबाजी के बारे में विचार किया। सोचा कि किस तरह की फील्डिंग सजाऊंगा। बस मैंने अपने मानसिक स्तर पर काम किया।'
कैलम विडलर के साथ गेंदबाजी करने के अनुभव के बारे में बातचीत करते हुए बियर्डमैन ने कहा, 'वो शानदार गेंदबाज हैं। उनके और बल्कि सभी गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी करके मजा आया। विडलर बेहतरीन गेंदबाज हैं और उन्होंने इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया।'
बियर्डमैन ने उम्मीद जताई कि उनका भविष्य बेहतर होगा और इस समय वो अपना ध्यान राज्य टीम व बिग बैश लीग पर लगाएंगे। उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि बिग बैश लीग में खेलने का मौका मिलेगा और मैं अपने राज्य के लिए खेलूंगा।'