Mahmudullah Retirement: भारत और बांग्लादेश के बीच वर्तमान में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के समापन के साथ ही बांग्लादेश के 38 वर्षीय खिलाड़ी महमुदुल्लाह इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। महमुदुल्लाह भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले अपने संन्यास की घोषणा की है, जिसके बाद फैंस में निराशा देखने को मिल रही है। बता दें कि महमुदुल्लाह टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं और क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में वह अच्छा-खासा प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
महमूदुल्लाह की गिनती बांग्लादेश के प्रमुख ऑलराउंडर के तौर पर होती है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर गेंदबाजी की थी, लेकिन बाद में कड़ी मेहनत के जरिए उन्होंने खुद को एक ऑलराउंडर के तौर पर विकसित किया। महमूदुल्लाह टेस्ट फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और अब टी20 इंटरनेशनल में भी फैंस को उनका जलवा देखने को नहीं मिलेगा। 38 वर्षीय दाएं हाथ का ऑलराउंडर अब सिर्फ बांग्लादेश के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलता हुआ नजर आएगा।
महमूदुल्लाह के टी20 इंटरनेशनल करियर के आंकड़े
महमूदुल्लाह ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2007 में केन्या के खिलाफ खेले मुकाबले से की थी। अब तक उन्होंने 139 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 23.48 की औसत से 2395 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। वहीं, गेंदबाजी में महमूदुल्लाह ने 27.35 की औसत से 40 विकेट झटके हैं।
गौरतलब हो कि भारत और बांग्लादेश के बीच हो रही टी20 सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। इसके बाद सीरीज का अंतिम मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा, जो कि महमूदुल्लाह के टी20 इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच होगा। बांग्लादेशी टीम सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से बुरी तरह से हारी थी, ऐसे में उसका आत्मविश्वास काफी कम हो गया होगा। वहीं, अब टीम इंडिया की कोशिश दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने की होगी। वहीं, बांग्लादेश की कोशिश सीरीज में वापसी करने की होगी। अब देखना होगा कि कौन सी टीम बाजी मारती है।