ट्रेविस हेड, पैट कमिंस और डेविड मिलर को किया गया रिलीज, सामने आई CSK की फ्रेंचाइजी समेत सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट

India v Australia: Final - ICC Men
India v Australia: Final - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

List of Retained Players for MCL 2025 Draft: अमेरिका में खेली जाने वाली मेजर लीग क्रिकेट का तीसरा सीजन 2025 में खेला जाना है, जिसके लिए 19 फरवरी को ड्राफ्ट होगा। इस ड्राफ्ट से पहले सभी 6 टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है। इस दौरान कई बड़े खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन नहीं किया गया है। इसमें ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, डेविड मिलर, कागिसो रबाडा जैसे प्लेयर्स के नाम शामिल हैं।

Ad

डिफेंडिंग चैंपियंस वाशिंगटन फ्रीडम ने सबसे ज्यादा 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इस टीम ने पिछले सीजन में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में अपना पहला टाइटल जीता था। फ्रेंचाइजी ने अकील होसेन और एंड्रयू टाई जैसे विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया है।

पिछले सीजन की उपविजेता सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने भी अपने कोर प्लेयर्स को बरकरार रखा है। इसमें फिन एलन और जेक फ्रेजर-मैकगर्क की उनकी दमदार सलामी जोड़ी भी शामिल है। लेकिन फ्रेंचाइजी ने पैट कमिंस जैसे खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया है।

सिएटल ऑर्कस ने सिर्फ सात खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इस फ्रेंचाइजी ने सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसमें हेनरिक क्लासेन और रयान रिकेल्टन का नाम शामिल है। वहीं, LA नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन के रूप में तीन विदेशी खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है।

MLC के पहले सीजन में टाइटल जीतने वाली MI न्यूयॉर्क ने ट्रेंट बोल्ट, निकोलस पूरन, राशिद खान और कीरोन पोलार्ड जैसे विदेशी खिलाड़ियो पर अपना भरोसा बरकरार रखा है। टेक्सास सुपर किंग्स ने भी अपने प्रमुख विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

Ad

आइए देखें सभी फ्रेंचाइजी द्वारा MLC 2025 ड्राफ्ट से पहले से रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट पर।

MLC 2025 ड्राफ्ट से पहले सभी टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

1. LA नाइट राइडर्स: अली खान, आदित्य गणेश, उन्मुक्त चंद, नितीश कुमार, कॉर्न ड्राई, सैफ बदर, शैडली वैन शल्कविक, मैथ्यू ट्रॉम्प, स्पेंसर जॉनसन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन।

2. MI न्यूयॉर्क: एहसान आदिल, नोस्थुश केनजिगे, मोनांक पटेल, हीथ रिचर्ड्स, रुशिल उगरकर, सनी पटेल, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, राशिद खान, ट्रेंट बोल्ट।

3. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स: कोरी एंडरसन, हसन खान, लियाम प्लंकेट, कार्मि ले रॉक्स, ब्रॉडी काउच, करीमा गोर, हारिस रऊफ, जुआनॉय ड्रिस्डेल, संजय कृष्णमूर्ति, फिन एलन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट।

4. सिएटल ओर्कास: हरमीत सिंह, कैमरन गैनन, अली शेख, अयान देसाई, आरोन जोंस, हेनरिक क्लासेन, रयान रिकेलटन।

5. वाशिंगटन फ्रीडम: एंड्रीज गौस, मुख्तार अहमद, ओबस पिएनार, सौरभ नेत्रावलकर, इयान हॉलैंड, अमिला अपोंसो, जस्टिन डिल, लाहिरू मिलंथा, यासिर मोहम्मद, मार्को यानसेन, ग्लेन मैक्सवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, रचिन रवींद्र, स्टीव स्मिथ, जैक एडवर्ड्स।

6. टेक्सास सुपर किंग्स: जोशुआ ट्रॉम्प, केल्विन सैवेज, मिलिंद कुमार, मोहम्मद मोहसिन, जिया-उल-हक, सैतेजा मुक्कमल्ला, फाफ डू प्लेसी, डेवोन कॉनवे, नूर अहमद, मार्कस स्टोइनिस।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications