फाफ डू प्लेसी ने MI के खिलाफ हार के लिए बल्लेबाजों को ठहराया जिम्मेदार, कही ये बड़ी बात

टेक्सास को हार का सामना करना पड़ा  [Photo Credits: Texas Super Kings]
टेक्सास को हार का सामना करना पड़ा [Photo Credits: Texas Super Kings]

टेक्सास सुपर किंग्स का मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) के पहले सीजन में फाइनल खेलने का सपना टूट गया। चैलेंजर मुकाबले में टेक्सास को अपने चिर-प्रतिद्वंदी एमआई न्युयॉर्क से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने इस हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसके लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि उनकी खुद की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही।

एमआई न्युयॉर्क ने मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। चैलेंजर मुकाबले में एमआई न्युयॉर्क ने टेक्सास सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया और फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना सिएटेल ऑर्कास से होगा। पहले बैटिंग करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 158 रन बनाए और एमआई ने इस टार्गेट को 19 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रेंट बोल्ट को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

हमारी बल्लेबाजी पूरे टूर्नामेंट में अच्छी नहीं रही - फाफ डू प्लेसी

टेक्सास की टीम प्लेऑफ में दो मुकाबले लगातार हार गई। उन्हें क्वालीफायर 1 में भी हार का सामना करना पड़ा था और चैलेंजर मैच में भी वो हार गए। दोनों ही मैचों में टीम की बैटिंग उतनी अच्छी नहीं रही और कप्तान फाफ डू प्लेसी इससे बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा,

पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी बैटिंग उतनी अच्छी नहीं रही। मेरा खुद का प्रदर्शन काफी खराब रहा। इस मैच में हमने जरूर एक अच्छा टोटल बनाया था और गेंदबाजी में कड़ा मुकाबला भी किया लेकिन एमआई का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत है। ये कोई वनडे गेम तो है नहीं जहां पर आप टाइम लेकर खेल सकें। यहां पर स्कोरबोर्ड का दबाव हमेशा होता है। कुछ खिलाड़ी फॉर्म में थे तो कुछ संघर्ष करते हुए नजर आए। हमें पहले 10 ओवरों में डॉमिनेट करने की जरूररत है। इसके बाद डेथ बॉलर्स को आप टार्गेट कर सकते हैं। हमें काफी सपोर्ट मिला और इसके लिए शुक्रिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now