मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) में फाफ डू प्लेसी की अगुवाई में टेक्सास सुपर किंग्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। एक समय टेक्सास की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी लेकिन आखिरी पलों में उन्होंने जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए ना केवल इस मुकाबले को जीता बल्कि प्लेऑफ में भी अपनी जगह बनाई। इससे कप्तान फाफ डू प्लेसी काफी खुश हैं और उन्होंने डेनियल सैम्स और मिलिंड कुमार की काफी तारीफ की।
टेक्सास सुपर किंग्स ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। जवाब में टेक्सास ने इस टार्गेट को 19.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। डेनियल सैम्स को उनके बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस (2 विकेट एवं 42 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टार्गेट का पीछा करते हुए टेक्सास ने 92 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मिलिंड कुमार और डेनियल सैम्स ने पारी को संभाला। मिलिंड ने 42 गेंद पर 52 रन बनाए। वहीं डेनियल सैम्स ने सिर्फ 18 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 42 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
डेनियल सैम्स और मिलिंड कुमार की साझेदारी अहम रही - फाफ डू प्लेसी
मैच के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टीम को मिली इस रोमांचक जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
ये काफी जबरदस्त मुकाबला रहा। इस तरह की पिच पर डेनियल सैम्स ने जो पारी खेली है वो काफी शानदार है। मिलिंड ने भारत से आकर यहां पर जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो भी काफी शानदार है। इसी तरह के खिलाड़ियों के लिए ये लीग बनी है। मिलिंड और सैम्स के बीच की साझेदारी हमारे लिए अहम रही। इस तरह की जीत से काफी कॉन्फिडेंस मिलता है और अब हमारी निगाहें प्लेऑफ पर हैं।
आपको बता दें कि टेक्सास सुपर किंग्स की टीम अब प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।