फाफ डू प्लेसी ने सुपर किंग्स को नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच में मिली बेहतरीन जीत को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

सुपर किंग्स की बेहतरीन जीत (Photo - MLC 2023)
सुपर किंग्स की बेहतरीन जीत (Photo - MLC 2023)

मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) के पहले मैच में फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) की अगुवाई वाली टेक्सास सुपर किंग्स ने लास एंजिल्स नाइट राइडर्स को 69 रनों से बुरी तरह हरा दिया। अपनी टीम को मिली इस जबरदस्त जीत को लेकर टीएसके के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि घरेलू खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और ये देखकर काफी अच्छा लगा।

अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट का आगाज हो गया है और पहला मैच टेक्सास सुपर किंग्स और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली टेक्सास सुपर किंग्स ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 69 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। जवाब में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स 14 ओवर में 112 रन बनाकर सिमट गई। डेविड मिलर को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

फाफ डू प्लेसी ने टीम को मिली शानदार जीत को लेकर दी प्रतिक्रिया

मैच के बाद फाफ डू प्लेसी ने टीम के परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी और अमेरिका में भी मिल रहे जबरदस्त सपोर्ट को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा,

टीम को मिली इस जीत से मैं काफी खुश हूं। स्थानीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया और ये देखकर काफी अच्छा लगा। विदेशी खिलाड़ी आपको मैच जिता सकते हैं लेकिन हमेशा आपको लोकल प्लेयर्स की जरूरत होती है जो बेहतर प्रदर्शन करें। कोएट्जे काफी बेहतरीन टैलेंट हैं जो हर एक फॉर्मेट में खेल सकते हैं। उन्हें पूरी दुनिया में टी20 क्रिकेट खेलते हुए देखकर काफी अच्छा लग रहा है। सुपर किंग्स फैमिली हम जहां भी खेलते हैं वहां पर सपोर्ट करने आती है। अमेरिका में भी फुल हाउस देखकर अच्छा लग रहा है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now