वर्ल्ड क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अपने फिटनेस को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि ज्यादातर मैचों में वो फिट नहीं रहते हैं। रसेल के मुताबिक केवल कुछ ही मैच ऐसे हैं जिसमें उन्होंने पूरी तरह से फिट होने पर खेला है। बाकी मुकाबलों में कुछ ना कुछ दिक्कत उन्हें रही है।
आंद्रे रसेल इस वक्त यूएस में मेजर लीग क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं, जहां पर उनकी टीम लगातार चार मुकाबले हार चुकी है। हालांकि आंद्रे रसेल का परफॉर्मेंस इस दौरान काफी अच्छा रहा है। उन्होंने वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ मैच में 37 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 70 रन बनाए और टीम को अकेले दम पर बड़े स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि इसके बावजूद रसेल की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच जरूर चुना गया।
मैंने फुल फिटनेस के तौर पर केवल 100 ही मैच खेले हैं - आंद्रे रसेल
मुकाबले के बाद आंद्रे रसेल ने टीम के परफॉर्मेंस और अपने फिटनेस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
बॉडी इस वक्त ठीक है। टी20 में ज्यादातर मुकाबले आप निगल के साथ ही खेलते हैं। मैंने फुल फिटनेस के तौर पर शायद केवल 100 ही मुकाबले खेले हैं। बाकी मैचों में कुछ ना कुछ दिक्कत रही है। अब हमारा एक मैच बचा हुआ है और देखते हैं चीजें कैसे जाती हैं। मैं अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं लेकिन टीम का रिजल्ट उस हिसाब से नहीं आ रहा है। उम्मीद है आखिरी मैच जीतकर हम टूर्नामेंट को अच्छी तरह से समाप्त कर सकें। हमारी टीम अच्छी है और प्लेयर्स को लगातार सपोर्ट करते रहना होगा।
आपको बता दें कि मेजर लीग क्रिकेट के 9वें मुकाबले में वॉशिंगटन फ्रीडम ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया।