मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) के आठवें मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 21 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। जवाब में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम 5 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। मैथ्यू वेड को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। एलए नाइट राइडर्स की ये लगातार तीसरी हार है और वो अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीते हैं।
सैन फ्रांसिस्को के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। फिन एलेन और मैथ्यू वेड की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर में 88 रनों की धुआंधार साझेदारी की। इस दौरान फिन एलेन ने 19 गेंद पर 20 रन बनाए और मैथ्यू वेड ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक लगा दिया। उन्होंने 41 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में मार्कस स्टोइनिस ने 18 गेंद पर 37 और कोरी एंडरसन ने 20 गेंद पर ताबड़तोड़ 39 रन बनाए। यही वजह रही कि टीम 212 रन बनाने में कामयाब रही। नाइट राइडर्स की तरफ से एडम जैम्पा ने 3 विकेट लिए।
आंद्रे रसेल की तूफानी पारी गई बेकार
टार्गेट का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स को जेसन रॉय ने तूफानी शुरूआत दी जिन्हें मार्टिन गप्टिल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। जेसन रॉय ने सिर्फ 21 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। उन्मुक्त चंद ने 17 गेंद पर 20 और नितीश कुमार ने 23 गेंद पर 31 रन बनाए। इस बीच जरूरी रन रेट का दबाव बढ़ता चला गया। आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 44 रन चाहिए थे। आंद्रे रसेल और सुनील नारेन ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन टार्गेट तक नहीं पहुंच सके। रसेल ने 26 गेंद पर नाबाद 42 और कप्तान सुनील नारेन ने 17 गेंद पर नाबाद 28 रन बनाए।