मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) के 12वें मुकाबले में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने सिएटेल ऑर्कास को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए सिएटेल ऑर्कास ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। जवाब में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने इस टार्गेट को 19.1 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रिली रोसो को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की 5 मैचों में ये पहली जीत है और वो टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके हैं।
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के कप्तान सुनील नारेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सिएटेल ऑर्कास की शुरूआत उतनी अच्छी नहीं रही और 32 रन के स्कोर पर ही उन्हें पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 10 रन बनाकर आउट हो गए। नौमान अनवर ने 20 गेंद पर 32 रन बनाए और हेनरिक क्लासेन ने 13 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में शेहान जयसूर्या ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 45 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 60 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
रिली रोसो ने 78 रनों की नाबाद पारी खेली
टार्गेट का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की शुरूआत बेहद खराब रही और उन्होंने 8 रन तक 3 और 22 रन तक 4 विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद रिली रोसो ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से मैच का पासा पलट दिया। उन्होंने 38 गेंद पर 3 चौके और 7 छक्के की मदद से 78 रनों की नाबाद पारी खेली। आंद्रे रसेल ने भी उनका अच्छा साथ दिया और 29 गेंद पर 37 रन बनाए। टीम एक छोर से विकेट गंवाती रही लेकिन रिली रोसो दूसरे छोर पर डटे रहे और अकेले दम पर एलकेआर को जीत दिला दी। कैमरन गैनन ने सिएटेल के लिए 3 विकेट लिए।