मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस के फ्रेंचाइजी वाली एमआई न्युयॉर्क और आरोन फिंच की कप्तानी वाली सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के बीच खेला गया। इस मैच में सैन फ्रांसिस्को ने एमआई न्युयॉर्क को 22 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में एमआई न्युयॉर्क की टीम 5 विकेट खोकर सिर्फ 193 रन ही बना पाई। कोरी एंडरसन को उनकी जबरदस्त धुआंधार पारी (52 गेंद 91 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सैन फ्रांसिस्को के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 22 रन तक ही तीन विकेट गिर गए और 50 रनों तक टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए। मैथ्यू वेड, मार्कस स्टोइनिस और कप्तान फिंच फ्लॉप रहे। फिन एलेन भी सिर्फ 10 ही रन बना पाए।
कोरी एंडरसन और शादाब खान ने खेली विस्फोटक पारी
इसके बाद कोरी एंडरसन और शादाब खान ने पारी को संभाला। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 129 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। इस दौरान कोरी एंडरसन ने 52 गेंद पर 4 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 91 और शादाब खान ने 30 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली और टीम को 215 के स्कोर तक पहुंचा दिया। एमआई के लिए ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी एमआई न्युयॉर्क ने भी 13 रन तक दो विकेट गंवा दिए। डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद पर 32 रनों की पारी खेली। टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। मिडिल ऑर्डर में निकोलस पूरन ने 28 गेंद पर 40 और कप्तान पोलार्ड ने 27 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 48 रन बनाए। इसके अलावा टिम डेविड ने भी 28 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 53 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद टीम को जीत नहीं मिली।