मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) के 14वें मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। जवाब में टेक्सास ने इस टार्गेट को 19.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। डेनियल सैम्स को उनके बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस (2 विकेट एवं 42 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही टेक्सास ने प्लेऑफ में भी अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही। 4 रन के स्कोर पर ही फिन एलेन के रूप में टीम को पहला झटका लग गया। हालांकि इसके बाद मैथ्यू वेड ने 30 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली। शादाब खान ने 20 और मार्कस स्टोइनिस ने 13 रन बनाए। निचले क्रम में चैतन्य बिश्नोई ने 21 गेंद पर 35 और कप्तान आरोन फिंच ने 10 गेंद पर 19 रनों की पारी खेली और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। टेक्सास की तरफ से गेराल्ड कोएट्जे ने 4 विकेट लिए।
डेनियल सैम्स ने 18 गेंद पर 42 रनों की पारी खेली।
टार्गेट का पीछा करने उतरी टेक्सास की शुरूआत भी काफी खराब रही और 11 रन तक 2 विकेट गंवा दिए। कप्तान फाफ डू प्लेसी बिना खाता खोले आउट हो गए। डेवोन कॉनवे ने 27 गेंद पर 30 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद टेक्सास ने 92 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मिलिंड कुमार और डेनियल सैम्स ने पारी को संभाला। मिलिंड ने 42 गेंद पर 52 रन बनाए। वहीं डेनियल सैम्स ने सिर्फ 18 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 42 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।