मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) के तीसरे मुकाबले में सिऐटल ऑर्कास ने वॉशिंगटन फ्रीडम को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जवाब में सिऐटल ऑर्कास ने टार्गेट को 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इमाद वसीम को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन (एक विकेट एवं 43 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सिऐटल ऑर्कास के कप्तान वेन पर्नेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से सही साबित हुआ। वॉशिंगटन फ्रीडम को 4 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। मैथ्यू शॉर्ट सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट्स गंवाती रही। एंड्रीज़ गौस ने 28, ग्लेन फिलिप्स ने 20 और कप्तान मोइसिस हेनरिक्स ने 19 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में अकील हुसैन ने 22 गेंद पर नाबाद 33 रन बनाकर टीम को 144 के स्कोर तक पहुंचाया। सिऐटल ऑर्कास की तरफ से कप्तान वेन पर्नेल ने 40 रन देकर 2 और हरमीत सिंह ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए।
इमाद वसीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को जिताया
टार्गेट का पीछा करने उतरी सिऐटल की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और क्विंटन डी कॉक सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज नौमान अनवर ने 37 गेंद पर 48 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन के आउट होने के बाद एक समय पर मैच फंसता हुआ नजर आ रहा था लेकिन निचले क्रम में इमाद वसीम ने 38 गेंद पर नाबाद 43 और शिमरोन हेटमायर ने 19 गेंद पर 23 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। सिऐटल ऑर्कास की टीम अब अपना दूसरा मुकाबला कल सैन फ्रांसिस्को के खिलाफ खेलेगी। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी हैं।