मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) के सातवें मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स ने एमआई न्युयॉर्क को 17 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। जवाब में बैटिंग करते हुए एमआई न्युयॉर्क की टीम 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई। डेवोन कॉनवे को उनकी बेहतरीन धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 20 रन के स्कोर पर खुद कप्तान सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। मिडिल ऑर्डर में डेविड मिलर भी 15 गेंद पर 17 रन ही बना पाए। हालांकि सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे एक छोर पर टिके रहे और उन्होंने 55 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली। मिचेल सैंटनर ने उनका अच्छा साथ दिया और 13 गेंद पर ताबड़तोड़ 27 रन बनाए। पिछले मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले ड्वेन ब्रावो सिर्फ 5 ही रन बना पाए और टेक्सास ने 154 का स्कोर बनाया। एमआई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट लिए।
एमआई न्युयॉर्क की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
टार्गेट का पीछा करने उतरी एमआई न्युयॉर्क की एक बार फिर वही कमजोरी सामने आ गई। टीम का टॉप ऑर्डर ज्यादा योगदान नहीं दे पाया। केवल शयान जहांगीर ने ही 38 गेंद पर 41 रन बनाए। मोनांक पटेल खाता भी नहीं खोल पाए और स्टीवन टेलर सिर्फ 15 रन ही बना सके। निकोलस पूरन ने 19 रन बनाए। टिम डेविड ने 19 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली और कप्तान किरोन पोलार्ड खाता भी नहीं खोल पाए। निचले क्रम में राशिद खान और हम्माद आजम ने 13-13 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिा सके। टेक्सास की तरफ से डेनियल सैम्स ने सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट लिए।