आंद्रे रसेल ने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए खेली विस्फोटक पारी...टीम को मिली लगातार चौथी हार

आंद्रे रसेल ने जबरदस्त पारी खेली (Photo - MLC)
आंद्रे रसेल ने जबरदस्त पारी खेली (Photo - MLC)

मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) के 9वें मुकाबले में वॉशिंगटन फ्रीडम ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जवाब में वॉशिंगटन फ्रीडम ने इस टार्गेट को 18.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आंद्रे रसेल को हार के बावजूद उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। नाइट राइडर्स की इस सीजन ये लगातार चौथी हार है।

वॉशिंगटन फ्रीडम के कप्तान मोइसिस हेनरिक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी नाइट राइडर्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 11 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। उन्मुक्त चंद ने 21 गेंद पर 18 रन बनाए। पिछले तीन मैच से लगातार फ्लॉप होने वाले रिली रोसो ने इस मुकाबले में 30 गेंद पर 4 छक्के की मदद से 41 रन बनाए।

आंद्रे रसेल ने 37 गेंद पर नाबाद 70 रन बनाए

आंद्रे रसेल का बेहतरीन फॉर्म यहां भी जारी रहा। 68 रन तक 4 विकेट गिरने के बाद उन्होंने पारी को संभाला। रसेल ने 37 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 70 रन बनाकर टीम को अकेले दम पर बड़े स्कोर तक पहुंचाया। वॉशिंगटन की तरफ से मोइसिस हेनरिक्स ने 3 विकेट लिए।

टार्गेट का पीछा करने उतरी वॉशिंगटन फ्रीडम को मैथ्यू शॉर्ट और एंड्रीज गौस की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए जबरदस्त शुरूआत दी। इन दोनों ने 5.2 ओवर में 68 रन बना दिए। एंड्रीज गौस ने इस दौरान सिर्फ 15 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। वहीं शॉर्ट ने 35 गेंद पर 43 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में ग्लेन फिलिप्स ने 19 गेंद पर 29 और ओबस पियनार ने 17 गेंद पर नाबाद 26 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment