6 बल्लेबाज शून्य पर लौटे पवेलियन, 2.1 ओवर में खत्म हुआ मैच; आमिर ने टी20 को बनाया टेस्ट

मलेशिया की टीम ने काफी शानदार जीत हासिल की (Photo Credit - @MalaysiaCricket)
मलेशिया की टीम ने काफी शानदार जीत हासिल की (Photo Credit - @MalaysiaCricket)

ICC Mens T20 World Cup Asia Qualifier A 2024 : आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर का 20वां मुकाबला मलेशिया और मंगोलिया के बीच खेला गया। इस मैच में मलेशिया की टीम ने 10 विकेट से बुरी तरह मंगोलिया को हरा दिया। पहले खेलते हुए मंगोलिया की टीम 16.1 ओवर में मात्र 31 रन बनाकर सिमट गई। इसके जवाब में मलेशिया ने इस टार्गेट को महज 13 गेंद पर ही हासिल कर लिया और धमाकेदार जीत दर्ज कर ली।

मलेशिया के कप्तान सैय्यद अजीज मुबारक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह निर्णय एकदम सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी मंगोलिया की टीम बिल्कुल भी मलेशियाई गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई। टीम को 8 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा और इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। हालत यह थी कि मंगोलिया के छह बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल पाए। जबकि कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं रहा जिसने दहाई का आंकड़ा हासिल किया हो। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज मोहन विवेकानंदन ने बनाए। इसी वजह से पूरी टीम सिर्फ 31 रन बनाकर ही सिमट गई।

वीरनदीप सिंह और मुहम्मद आमिर ने की जबरदस्त गेंदबाजी

मलेशिया की तरफ से वीरनदीप सिंह ने 4 ओवर में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 5 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मुहम्मद आमिर ने भी 4 ओवर में 2 मेडन डालते हुए सिर्फ 2 रन देकर 1 विकेट लिया।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम को बिल्कुल भी दिक्कत नहीं हुई। टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए इस टार्गेट को 2.1 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान सैय्यद अजीज मुबारक ने धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 11 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 31 रन बनाए और अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिला दी।

वहीं एक अन्य मुकाबले में सिंगापुर ने म्यांमार को 8 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए म्यांमार की टीम 17.5 ओवर में 45 रन पर ही सिमट गई। जवाब में सिंगापुर ने इस टार्गेट को 4.4 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। विलियम सिम्पसन ने 8 गेंद पर नाबाद 24 रन बनाए।

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now