Manan Vohra Disappointed For Lack Of Opportunities : आईपीएल में हर साल कई सारे नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है। इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो उस मौके को काफी अच्छी तरह से भुनाते हैं और काफी आगे तक निकल जाते हैं। हालांकि कुछ प्लेयर ऐसे होते हैं, जो उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं और इसी वजह से उन्हें इतने मौके भी नहीं मिल पाते हैं। इसी कड़ी में प्रमुख खिलाड़ी मनन वोहरा ने अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने रियान पराग का उदाहरण देते हुए कहा कि किस तरह पराग को बार-बार मौके मिले लेकिन उन्हें उतना ज्यादा मौका नहीं दिया गया।
मनन वोहरा की अगर बात करें तो उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू 11 साल पहले किया था। उन्होंने आईपीएल 2013 में पंजाब किंग्स की तरफ से पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ मुकाबला खेला था। हालांकि तबसे लेकर अभी तक मनन वोहरा को सिर्फ 56 मैचों में ही खेलने का मौका मिला है। उन्होंने इस दौरान 51 पारियों में 1083 रन ही बनाए हैं। उनका औसत 22.1 का रहा है। वो मात्र 3 अर्धशतक अपने आईपीएल करियर में लगा पाए। मनन वोहरा ने आईपीएल में अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2023 के सीजन में खेला था। उस वक्त वो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा थे। मनन वोहरा इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।
रियान पराग को लेकर मनन वोहरा का बड़ा बयान
मनन वोहरा के मुताबिक रियान पराग को ज्यादा मौके मिलने पर उन्हें कोई जलन नहीं है लेकिन उतना सपोर्ट उन्हें नहीं मिला। उन्होंने तंवर कोहली के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
रियान पराग जब राजस्थान रॉयल्स की टीम में आए थे, तब वो 17 साल के थे। उस वक्त मैं टीम में था और वो मुझसे काफी अच्छी तरह से घुल-मिल गए थे। एक बड़े भाई की तरह मैं उनके आस-पास ही रहता था और उन्हें काफी गाइड करता था। इसके बाद उन्हें मौका मिलने लगा। उनके अंदर वो जबरदस्त स्ट्राइक की क्षमता थी। उन्हें मौका मिला लेकिन एक समय था, जब वो अच्छा नहीं कर रहे थे। हालांकि इसके बावजूद उन्हें लगातार मौका मिला। मुझे बुरा नहीं लगा कि उन्हें ज्यादा सपोर्ट मिल रहा था लेकिन मुझे भी उस तरह का सपोर्ट मिलना चाहिए था। ये चीज मेरे अंदर कुछ सालों तक दबी रही।