19 ओवर, 7 मेडन और 7 विकेट...दलीप ट्रॉफी में इस गेंदबाज ने ढाया कहर; पिता बनाना चाहते थे बल्लेबाज

manav suthar takes 7 wickets with 7 maiden over in duleep trophy 2024 india c vs india d
मानव सुथार ने किया जबरदस्त प्रदर्शन (Photo Credit: X/@CricCrazyJohns, @ShuhidAufridi)

IND C vs IND D Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया सी ने श्रेयस अय्यर की इंडिया सी टीम को बड़ी पटखनी दी है। इस दौरान इंडिया सी ने तीसरे दिन ही मुकाबले में 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की है। इंडिया सी की शानदार जीत के हीरो बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मानव सुथार रहे। मानव सुथार ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 49 रन देकर कुल 7 विकेट हासिल किए। इस दौरान देवदत्त पडीक्कल और अक्षर पटेल जैसे बल्लेबाज मानव की गेंद पर चकमा खाते नजर आए। मानव सुथार ने दूसरी पारी में कुल 19.1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 7 ओवर मेडन रहे।

मानव सुथार बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन अपने पिता की इच्छा के विपरीत जाकर उन्होंने बल्लेबाजी की जगह गेंदबाजी चुनी। मानव के पिता की ख्वाहिश थी कि उनका बेटा आगे जाकर ऐसा बल्लेबाज बने, जिससे सभी गेंदबाज खौफ खाएं। हालांकि, इसके उलट मानव ने दलीप ट्रॉफी मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को खौफ में डाल दिया। 12 साल की उम्र से राजस्थान के श्रीगंगानगर से लेकर दलीप ट्रॉफी तक के इस अहम सफर में मानव को उनके कोच धीरज का भरपूर समर्थन मिला है। बतौर मानव वह अपने कोच की बदौलत ही इस मुकाम पर हैं, क्योंकि मानव के पिता उन्हें बल्लेबाज बनाने के लिए कोच धीरज के पास लेकर गए थे। हालांकि, बाद में कोच के कहने पर ही वह बेटे को स्पिन गेंदबाज बनाने के लिए मान गए।

मानव की गेंद पकड़ने की कला शानदार: कोच धीरज

मानव के बचपन के कोच धीरज ने गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा कि वह महज 12 साल की उम्र से ही गेंद को अच्छी तरह ग्रिप करना सीख गया था। अमूमन बड़ी उम्र के क्रिकेटरों को भी यह कला सीखने में सालों लग जाते हैं। कोच की मानें तो मानव के पास गेंद को ठीक तरीके से पकड़ने और टर्न कराने की कला शुरु से थी, लेकिन उसकी गेंदबाजी को अधिक प्रभावशीलता देने के लिए विशेषरूप से मानव के गेंदबाजी एक्शन, शरीर के एलाइनमेंट और शारीरिक संतुलन पर अधिक काम किया गया है। बता दें कि, मानव सुथार घरेलू क्रिकेट में राजस्थान सहित इंडिया अंडर-19 और आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा रह चुके हैं। मानव ने अपने करियर में कुल 14 फर्स्ट क्लास और 8 लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 80 विकेट शामिल हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now