Hindi Cricket News: मनीष पांडे ने भारतीय टीम में वापसी का जताया भरोसा

Ankit
मनीष पांडे
मनीष पांडे

भारतीय टीम से बाहर चल रहे मनीष पांडे को भरोसा है वे सीनियर टीम में वापसी करेंगे। वह अभी भारत ए के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ खेलते हुए, तीसरे अनाधिकृत मैच में शतक लगाया था। पांडे ने इस शतक से चयनकर्ताओं के सामने अपने दावे को मजबूत कर दिया है। गौरतलब है कैरिबियाई दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 जुलाई को होना है। ऐसे में मनीष पांडे की निगाहें भी सीनियर टीम में वापसी पर हैं।

पिछले कुछ समय से फॉर्म से जूझ रहे पांडे का मानना है कि आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ बनाये गए अर्द्धशतक से उनका मनोबल बढ़ा है। बीसीसीआई टीवी को दिए गए इंटरव्यू में पांडे ने कहा, "जब मैं चेन्नई (सीएसके) के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आया तो मैंने अर्धशतक लगाया। यह इस सीजन का सबसे अच्छा पल था, क्योंकि वहां से सब कुछ मेरे लिए ठीक हुआ। यही वह मैच था जिससे मैं वापस लय में लौटा और यह वास्तव में महत्वपूर्ण था।"

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए मनीष पांडे ने 12 मैचों में 344 रन बनाये। उन्होंने अपनी फिटनेस पर मेहनत की है। उनका मानना है कि फिटनेस में सुधार और इंडिया ए की तरफ से लगातार रन बनाने से उनकी सीनियर टीम में फिर से वापसी हो सकती है।

यह भी पढ़ें:एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 25 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का ऐलान, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल बाहर

दाएं हाथ के बल्लेबाज मनीष पांडे की टीम में चुने जाने की संभावनाएं हैं। इस समय शिखर धवन और विजय शंकर चोट से नहीं उबर पाए हैं। इसके आलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज अम्बाती रायडू ने संन्यास ले लिया है। ऐसे में टीम प्रबंधन मनीष पांडे पर फिर से भरोसा जता सकती है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links