3 players who may warm the bench for KKR in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नया सीजन शुरू होने में अब कुछ ही महीने बाकी हैं। पिछले सीजन की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस सीजन अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं। KKR की कोशिश होगी कि वो अपने टाइटल को डिफेंड करने में सफल रहें, लेकिन ऐसा करना उनके लिए आसान नहीं होने वाला है। इस बार KKR की टीम में कुछ नए खिलाड़ी भी दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों को आगामी सीजन के दौरान निराश होना पड़ सकता है। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्हें अगले सीजन एक भी मैच खेलने का मौका शायद ही मिलेगा।
#3 अनुकूल रॉय
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर अनुकूल रॉय 2019 से ही IPL का हिस्सा हैं, लेकिन अब तक उन्हें केवल 10 मैच खेलने का ही मौका मिला है। 2022 में ही KKR का हिस्सा बनने के बाद से अनुकूल ने अब तक केवल नौ मैच ही खेले हैं। टीम में उन्हें सब्सीट्यूट फील्डर के तौर पर सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है। इस सीजन KKR के पास स्पिन विभाग में अच्छे विकल्प मौजूद हैं तो ऐसे में इस पूरे सीजन अनुकूल को शायद ही कोई मैच खेलने का मौका मिल पाए।
#2 मनीष पांडे
मनीष पांडे की एक बार फिर से KKR की टीम में वापसी तो हो गई है. लेकिन उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी बेहद मुश्किल होगी। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए मनीष कुछ खास नहीं कर पाए थे। कर्नाटक की टीम ने लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में उनसे आगे बढ़ने का फैसला भी ले लिया है।
KKR ने संभवतः उन्हें बैकअप बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया है। अगर किसी खिलाड़ी को चोट नहीं लगी या बहुत अधिक कोई जरूरत नहीं पड़ी तो शायद ही पांडे पूरे सीजन में एक भी मैच खेलेंगे।
#1 मोईन अली
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली को KKR ने खरीदा तो है, लेकिन वह भी बैकअप के रूप में बेंच पर ही बैठे दिखाई दे सकते हैं। दो प्रमुख स्पिनर के रूप में KKR वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण को ही उतारने वाली है, जब तक कि ये दोनों पूरी तरीके से फिट रहेंगे। चार विदेशी खिलाड़ियों में भी मोईन किसी भी रूप में फिट होते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं। अगर KKR को तीसरा स्पिनर उतारना भी हुआ तो उनके पास मयंक मारकंडे के रूप में एक भारतीय गेंदबाज है। ऐसे में बिना किसी प्रमुख विदेशी खिलाड़ी के चोटिल या एकदम से आउट ऑफ फॉर्म होने के बिना मोईन का एक भी मैच खेलना काफी कठिन होगा।