लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर टीम के प्रमुख बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि गौतम गंभीर की कोचिंग में खेलने का अनुभव कैसा रहा है। मनीष पांडे ने ये भी कहा कि उन्होंने गंभीर को काफी कम ही मुस्कुराते हुए देखा है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के सोशल मीडिया पेज पर शेयर किए गए वीडियो में मनीष पांडे ने कहा कि गौतम गंभीर काफी सीरियस इंसान हैं। पांडे ने कहा कि उन्हें केकेआर में गौतम गंभीर के साथ खेलने का मौका मिला था और तब उन्हें गंभीर के बारे में में सही से जानने का मौका मिला था।
गौतम गंभीर काफी सीरियस इंसान हैं - मनीष पांडे
मनीष पांडे ने ये भी कहा कि गौतम गंभीर हमेशा खिलाड़ियों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा,
ईमानदारी से कहूं तो गौतम गंभीर की अब उम्र हो रही है। कुछ साल पहले मैंने उनके साथ केकेआर टीम में खेला था और उनको मुश्किल से मुस्कुराते हुए देखा। जब परिस्थितियां मुश्किल हों तो हम सभी उनसे दूर रहते हैं। लेकिन वो हमेशा टीम के साथ रहते हैं और खिलाड़ियों की मदद करते हैं। वो काफी सीरियस इंसान हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के 42वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रनों से हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 153/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 133/8 का स्कोर ही बना सकी।
मनीष पांडे के परफॉर्मेंस की अगर बात करें तो इस सीजन वो उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल में छह मैचों में 88 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 110 का रहा है। यही वजह है कि उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में मौका नहीं मिला।