पहले से KKR की टीम अब कितना चेंज हो गई है...मनीष पांडे ने कई साल के बाद वापसी करने के बाद किया बड़ा खुलासा

New Zealand v India - T20: Game 4
New Zealand v India - T20: Game 4

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्रमुख बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) ने टीम में आए बदलावों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि जब आखिरी बार केकेआर के लिए उन्होंने खेला था, तबसे लेकर अभी तक के टीम में कितना ज्यादा बदलाव आ गया है। मनीष पांडे के मुताबिक केकेआर के कुछ खिलाड़ी तो वही हैं लेकिन बाकी सारे नए चेहरे आ गए हैं।

मनीष पांडे की अगर बात करें तो वो केकेआर के लिए कमबैक कर रहे हैं। उन्होंने 2014 से लेकर 2017 तक गंभीर की कप्तानी में केकेआर के लिए खेला था। आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान केकेआर ने मनीष पांडे को 50 लाख की उनकी बेस प्राइस में खरीदा था। केकेआर में आने के बाद से मनीष पांडे काफी उत्साहित हैं।

कई सारे नए खिलाड़ी टीम में आ गए हैं - मनीष पांडे

स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ इंटरव्यू के दौरान मनीष पांडे ने बताया कि केकेआर की तब की टीम और अब में कितना बदलाव आ गया है। उन्होंने कहा,

सपोर्ट स्टाफ टीम का चेंज हो गया है और कुछ नए खिलाड़ी भी आ गए हैं। लेकिन मेरे पुराने दोस्त सुनील नारेन और आंद्रे रसेल अभी भी टीम में हैं। टेंडो भी टीम का हिस्सा हैं। गौतम गंभीर टीम में हैं। वेंकी सर हमेशा ही हर किसी के साथ काफी विनम्र रहे हैं। इसलिए केकेआर में वापसी करके काफी अच्छा लग रहा है। कई बार खिलाड़ी ही होते हैं जो एक फ्रेंचाइज को बेहतर बनाते हैं और केकेआर ने ये काम काफी अच्छी तरह से किया है। वे ऐसे प्लेयर को टीम में लाते हैं जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भूखे रहते हैं। इसी वजह से केकेआर आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है।

आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने भी इस सीजन से केकेआर में वापसी की है। उन्हें टीम का मेंटर बनाया गया है।

Quick Links