आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी नजदीक आने के साथ ही टीम इंडिया में शामिल मनीष पांडे चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। उनके शरीर के बाएं हिस्से में खिंचाव के चलते बाहर होना पड़ा है। यह कुछ दिनों पहले आईपीएल के दौरान हुआ। 27 वर्षीय पांडे की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल कर लिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बाबत अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी प्रदान की.
गौरतलब है कि 2014 से टीम इंडिया के लिए एक भी वन-डे मैच नहीं खेलने वाले दिनेश कार्तिक इस वर्ष आईपीएल में काफी सफल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 140 के स्ट्राइक रेट से 361 रन बनाए, इसमें उनका औसत 36 का रहा है। तमिलनाडु का यह खिलाड़ी 2013 की चैम्पियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम में शामिल रहा है, जहां भारत ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। उल्लेखनीय है कि पिछली चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के हुए वार्म-अप मैचों में दिनेश कार्तिक ने दो शतक बनाए थे, इनमें श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की लाइन लेंथ उन्होंने बिगाड़ी थी। 31 वर्षीय दिनेश कार्तिक के लिए यह वर्ष घरेलू सीजन में भी काफी अच्छा रहा है, जहां उन्होंने कई सफलताएं प्राप्त की है। प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में वे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हुए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु को जीत दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। अपनी इसी फॉर्म को कार्तिक ने आईपीएल में बभी बरक़रार रखते हुए गुजरात लायंस के लिए रन बनाए। दुर्भाग्य से उनकी टीम प्लेऑफ़ में नहीं पहुंच पाई। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2004 में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, बाद में उनकी जगह महेंद्र सिंह धोनी टीम में आ गए। प्रदर्शन में अनियमितता की वजह से वे लम्बे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। चैम्पियंस ट्रॉफी में उन्हें यह मौका मिला है और वे इसे भुनाने की पूरी कोशिश करेंगे।