भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व ऑलराउंडर और नेपाल टीम (Nepal Cricket Team) के मुख्य कोच मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar) ने अपने कोचिंग पद से इस्तीफा दे दिया है। मनोज प्रभाकर को इस साल अगस्त में नेपाल टीम का कोच नियुक्त किया गया था लेकिन नेपाल क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक बयान में यह बताया गया है कि उन्होंने अपने मुख्य कोच के पद को छोड़ दिया है। मनोज प्रभाकर ने एक कोच के रूप में नेपाल टीम के नेतृत्व केवल 5 टी20 और 7 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में किया था, जिसमें 4 वनडे मैच वर्ल्ड कप सुपर लीग 2 के शामिल रहे।
मनोज प्रभाकर की अगुआई में नेपाल टीम का केन्या दौरा काफी सफल रहा था। नेपाल ने केन्या के खिलाफ 3-2 से पांच मैचों की टी20 सीरीज जीती साथ ही वनडे सीरीज में मेजबान टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ़ किया था। इसके अलावा नेपाल टीम ने नवम्बर महीने में अपने घरेलू मैदान पर यूएई के खिलाफ 2-1 से वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीती थी। वर्ल्ड कप सुपर लीग में नेपाल टीम को स्कॉटलैंड के खिलाफ दो और नामीबिया के खिलाफ एक मैच में हार मिली, जबकि एक मैच नामीबिया के खिलाफ रद्द हो गया।
वर्ल्ड कप सुपर लीग 2 की अंक तालिका में नेपाल सबसे निचले स्थान से दूसरे नम्बर पर है। नेपाल ने 24 मैचों में केवल 8 में जीत हासिल की है। भारत के पूर्व गेंदबाजी ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 39 टेस्ट और 130 वनडे मैच खेले थे। उन्होंने दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसी टीमों की कोचिंग की हुई है। साथ ही साल 2008 में जब दिल्ली टीम रणजी ट्रॉफी का ख़िताब जीती थी तो मनोज प्रभाकर उस समय गेंदबाजी कोच थे। मनोज प्रभाकर ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए भी काम किया है। उन्होंने एक गेंदबाज कोच के रूप में साल 2015 से लेकर 2016 के टी20 वर्ल्ड कप तक अफगानिस्तान टीम के साथ काम किया था।