टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज शाम एक बड़ा मुकाबला खेला जाना है। शाम को होने वाले मुकाबले में भारत (Indian Cricket Team) और न्यूजीलैंड का मुकाबला होगा तथा इस मैच में जीत दर्ज करना दोनों ही टीमों के लिए अहम है। भारत की बात की जाये तो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम पूरी तरह से उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रही और टीम की बल्लेबाजी भी एक बड़ी समस्या नजर आई। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार को लेकर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने भी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने टॉप ऑर्डर के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया तथा टीम के बल्लेबाजी क्रम को फ्लेक्सिबल होने की सलाह दी।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर संघर्ष करता हुआ नजर आया था। रोहित शर्मा (0) तथा केएल राहुल (3) रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार बने थे। इसके अलावा नंबर 4 पर सूर्यकुमार भी कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए थे।
रविंद्र जडेजा की फॉर्म को देखते हुए उन्हें नंबर 4 पर खिलाया जाना चाहिए - मनोज तिवारी
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में मनोज तिवारी ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम के लिए नंबर चार पर रविंद्र जडेजा को खिलाने का सुझाव देते हुए कहा,
मुझे लगता है कि शीर्ष क्रम की विफलता की वजह से भारत को उस मैच में खामियाजा भुगतना पड़ा। आपका बल्लेबाजी स्थिति के अनुरूप होना चाहिए। मैं नंबर एक पर बाएं हाथ के बल्लेबाज को वरीयता दूंगा ताकि आपके शुरूआती चार बल्लेबाज दाएं हाथ के ना हों। यदि आप बाएं हाथ के बल्लेबाज को नंबर 4 पर भेजते हैं, यह गेंदबाजों को अलग तरह से सोचने पर मजबूर करेगा और इससे उनकी लाइन और लेंथ पर भी असर पड़ेगा।
मुझे लगता है कि रविंद्र जडेजा को नंबर 4 पर आजमाया जा सकता है। क्योंकि वह पिछले कुछ समय से जबरदस्त बल्लेबाजी फॉर्म में हैं। वे उस स्थान पर ऋषभ (पंत) या सूर्यकुमार यादव का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन मैं जडेजा के साथ जाऊंगा। वह स्ट्राइक रोटेट करने में अच्छा है और अंत में बड़े शॉट भी लगा सकता है।