दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाड़ी को दिया मौका, रिप्लेसमेंट के तौर पर हुए शामिल 

मार्को जानसेन को वर्ल्ड कप स्क्वाड में मिली जगह
मार्को जानसेन को वर्ल्ड कप स्क्वाड में मिली जगह

2022 T20 World Cup की शुरुआत से पहले कुछ टीमों के खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हुए हैं। इस क्रम में दक्षिण अफ्रीका का नाम भी शामिल है, जिनके स्क्वाड में शामिल ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियरस (Dwaine Pretorius) कुछ दिनों पहले ही चोटिल हो गए थे और टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर दक्षिण अफ्रीका ने ऑलराउंडर मार्को जानसेन (Marco Jansen) को शामिल किया है। लम्बे कद का यह खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेल चुका है। वहीं आईपीएल 2022 में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आये थे।

प्रिटोरियस का भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान बाएं हाथ का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था जिसकी वजह से उन्हें वनडे सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप दोनों से ही बाहर होना पड़ा। भारत के खिलाफ सीरीज में जानसेन को तुरंत ही शामिल कर लिया गया था और वह सीरीज के अंतिम मैच में खेलते हुए भी नजर आये थे। अब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में भी जगह मिल गई है। बता दें कि जानसेन को पहले रिज़र्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया था।

मार्को जानसेन के मुख्य टीम में शामिल किये जाने से ट्रैवेलिंग रिज़र्व में लिजाद विलियम्स को शामिल किया गया है। उनके साथ एंडिले फेहलुकवायो और ब्योर्न फोर्टुइन भी रिज़र्व लिस्ट में हैं।

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के लिए प्रिटोरियस दूसरे खिलाड़ी हैं जो चोट की वजह से वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले प्रमुख बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन भी उंगली टूटने के कारण बाहर हो गए हैं। डुसेन को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान चोट आई थी और वह सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट तथा टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, मार्को जानसन, कगिसो रबाडा, राइली रूसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment