ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) की इस वक्त काफी आलोचना हो रही है। फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए उनकी निंदा की जा रही है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने उनका बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि जब गेंद आपके सिर के ऊपर होती है तो फिर उसे आप रन लेते वक्त देख नहीं पाते हैं और तब ऐसा हो जाता है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला टी20 मुकाबला खेला गया। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बना दिए। ऑस्ट्रेलिया की टीम टार्गेट का पीछा कर रही थी और मैथ्यू वेड बल्लेबाजी कर रहे थे। 17वें ओवर में मार्क वुड गेंदबाजी के लिए आए और मैथ्यू वेड ने उनके खिलाफ शॉट खेला। हालांकि गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगकर हवा में तैर गई और वेड रन लेने के लिए दौड़ पड़े। इसी दौरान उन्होंने कैच लेने का प्रयास कर रहे मार्क वुड का रास्ता रोक लिया और वो कैच नहीं पकड़ पाए। वेड तेजी से अपनी क्रीज तक पहुंचना चाहते थे लेकिन इस दौरान बाएं हाथ से मार्क वुड का रास्ता भी रोका। हालांकि इसके बावजूद इंग्लैंड टीम ने उनके खिलाफ फील्डिंग में बाधा पहुंचाने की अपील नहीं की।
जब गेंद सिर पर लगती है तब पता नहीं चलता है कि कहां गई - मार्कस स्टोइनिस
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मार्कस स्टोइनिस से इस बारे में सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा 'जब गेंद आपके सिर पर होती है और आप रन लेने के लिए दौड़ते हैं तो फिर आपको पता नहीं होता है कि गेंद किस दिशा में जा रही है।'
वहीं इससे पहले जोस बटलर ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने बताया कि वेड के खिलाफ फील्डिंग में बाधा पहुंचाने की अपील उन्होंने क्यों नहीं की थी। उन्होंने कहा है कि अभी हमने दौरे की शुरूआत ही की है और इसी वजह से वो किसी तरह का कोई विवाद नहीं चाहते थे।