Marcus Stoinis fan drives 14 Hours to Meet him in Dallas: मेजर क्रिकेट लीग 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क का सामना टेक्सास सुपर किंग्स के साथ हुआ। इस मैच में सुपर किंग्स ने एमआई को 9 विकेट से हराया। ये मैच काफी शानदार रहा, इस मैच में एक खास पल भी देखने को मिला। दरअसल, लीग में टेक्सास सुपर किंग्स के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस की एक जबरा फैन देखने को मिली। इस फैन ने स्टोइनिस से मिलने के लिए लंबा सफर तय किया, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।मार्कस स्टोइनिस की जबरा फैनएमआई न्यूयॉर्क और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेला गया ये मैच मेजर लीग क्रिकेट के लीग स्टेज का आखिरी मैच था। इस मैच को देखने के लिए एक महिला क्रिकेट फैन 14 घंटे की लंबी ड्राइव के बाद कोलोराडो स्प्रिंग्स से डलास पहुंची। ये फैन अफगानिस्तान की रहनी वाली है, जो फिलहाल अमेरिका में रहती है। ये फैन अपने पसंदीदा क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस को देखने के लिए यहां पहुंची।इस फैन का वीडियो को एमएलसी फ्रेंचाइजी टेक्सास सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया है। जिसमें ये फैन हॉलीवुड एनीमे कैरेक्टर हल्क का पोस्टर लेकर मार्कस स्टोइनिस से मिलने पहुंची, जिसमें हल्क की तस्वीर में मार्कस दिखाई दिए। मार्कस स्टोइनिस ने भी अपनी इस फैन से मुलाकात की. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।टेक्सास सुपर किंग्स की धमाकेदार जीतइस मैच में सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। एमआई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन बनाए। सुपर किंग्स ने इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया और 18.3 ओवर में एक विकेट पर 167 रन बनाकर मैच जीत लिया। सुपर किंग्स के कप्तान डुप्लेसिस ने 47 गेंदों पर 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से 72 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।