भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की डेट जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे खिलाड़ियों की तरफ से बयानबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने भी बड़ा बयान इस सीरीज को लेकर दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि कंगारू टीम इस सीरीज में जीत हासिल करने में कामयाब रहेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहम टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। सीरीज का पहला मैच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगा।
मार्कस स्टोइनिस ने एएनआई से बातचीत में कहा 'इस बार हम ट्रॉफी नहीं गंवाना चाहते हैं। अगर इस बार हारे तो फिर ये लगातार तीसरी बार होगा जब हम हारेंगे लेकिन हम आसानी से हार नहीं मानेंगे। हमारी टीम भी काफी मजबूत है और हमें भारत का सामना उनके घर में ही करना है और इसी वजह से थोड़ी मुश्किलें जरूर हैं। वहां पर हमें स्पिन ट्रैक पर खेलना होगा।'
भारत के पास दो बेहतरीन स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं - मार्कस स्टोइनिस
स्टोइनिस ने आगे कहा 'भारत के पास अश्विन और जडेजा के रूप में दो स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं। ये दोनों ही गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इसी वजह से इस बार काफी तगड़ा कंपटीशन देखने को मिल सकता है।'
आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अगर भारत को पहुंचना है तो फिर इस सीरीज में जरूर बेहतर प्रदर्शन करना होगा। टेस्ट सीरीज के अलावा भारतीय टीम की निगाहें वनडे सीरीज पर भी काफी रहने वाली हैं। वनडे वर्ल्ड कप के साल को देखते हुए ये सारे ही वनडे मुकाबले काफी अहम हो जाते हैं।