Marizanne Kapp cried after WPL final loss: दिल्ली कैपिटल्स की ऑलराउंडर मरीजेन काप WPL 2025 के फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली आठ रन की हार के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाई। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में मुंबई ने जीत हासिल करते हुए दूसरी बार WPL के खिताब पर अपना कब्जा जमाया तो वहीं यह लगातार तीसरा फाइनल रहा जिसमें दिल्ली की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। 2023 में भी मुंबई ने ही उन्हें फाइनल में हराया था तो वहीं पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली को ही हराकर टाइटल जीता था।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली ने मुंबई को 149 के स्कोर पर रोका था लेकिन मेग लानिंग की कप्तानी वाली इस टीम पर स्कोर का पीछा करते हुए काफी दबाव देखने को मिला। दिल्ली की टीम नौ विकेट गंवाकर केवल 141 रन ही बना पाई। जीत के बाद जहां मुंबई की खिलाड़ी इसका जश्न मना रही थीं तो वहीं दिल्ली के लिए खेलने वाली दक्षिण अफ्रीकी स्टार ऑलराउंडर काप अपने आंसुओं को नहीं रोक पाई और मैदान में ही रोने लगी। 35 साल की इस खिलाड़ी ने फाइनल में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी। काप ने अपने चार ओवर में केवल 11 रन खर्च करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। इसके बाद बल्ले से उन्होंने केवल 26 गेंद में 40 रनों की बेहतरीन पारी खेली और मैच को करीब ले जाने की पूरी कोशिश की।
WPL 2025 फाइनल में हार के बाद काप की रोते हुए फोटो नीचे देख सकते हैं।
हालिया कुछ सालों में अगर देखा जाए तो टूर्नामेंट के फाइनल में काप की किस्मत लगातार खराब रही है। दिल्ली ने अब तक जो तीन WPL फाइनल हारे हैं उन तीनों में ही काप टीम का हिस्सा रही हैं। इसके साथ ही 2023 में जब दक्षिण अफ्रीका की टीम ने महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाया था तब भी वह दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थीं। 2024 में भी दक्षिण अफ्रीका ने दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल गंवाया था और इस बार भी काप उस टीम का हिस्सा रही थीं।