भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराने के बाद साउथ अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बहुत सारे लोगों ने पहले दिन के खेल के बाद ही हमें नजरंदाज कर दिया था लेकिन हमने बेहतरीन तरीके से वापसी की।
दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन 3 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया और इसके साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर ली। भारतीय टीम ने सेंचूरियन टेस्ट मैच में पहला मुकाबला जीतकर शानदार शुरूआत की थी लेकिन साउथ अफ्रीका ने इसके बाद के दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल कर जबरदस्त वापसी की और भारतीय टीम का पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया।
नंबर वन टेस्ट टीम के खिलाफ जीत हासिल करना शानदार है - मार्क बाउचर
दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच मार्क बाउचर टीम की इस जीत से काफी खुश हैं और उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मार्क बाउचर ने कहा,
टेस्ट सीरीज के पहले दिन के खेल के बाद कई सारे लोगों ने हमें हल्के में ले लिया था। पहले दिन बुरी तरह से पीछे होने के बाद जिस तरह से हमने वापसी की और दूसरा और तीसरा टेस्ट मुकाबला जीता वो काबिलेतारीफ है। हम तीन टॉस भी हार चुके थे और इंडियन टीम का स्टैंडर्ड भी काफी ऊंचा है। इन सब चीजों को देखते हुए हमारी ये जीत वाकई में काफी शानदार है। भारत की टीम वर्ल्ड क्रिकेट में शायद सबसे बेस्ट टेस्ट टीम है। हालांकि हमें पता था कि हम वापसी कर सकते हैं।