दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच मार्क बाउचर ने एबी डीविलियर्स की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट को मजबूत बनाने के लिए पुराने दिग्गज खिलाड़ी अगर वापसी करते हैं तो ये टीम के लिए काफी अच्छी बात होगी।
मार्क बाउचर ने कहा कि आप चाहते हैं कि आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ही वर्ल्ड कप में खेलें। अगर इसको लेकर खिलाड़ियों के बीच कुछ मुद्दे हैं तो उसे सुलझाया जाना चाहिए। अगर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी अच्छी चीज है तो फिर ऐसा होना चाहिए। बाउचर ने आगे कहा कि अगर मुझे लगता है कि वो टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं तो मुझे उनसे बात करनी चाहिए। मैंने अभी-अभी कोच का पदभार संभाला है और कुछ खिलाड़ियों से मैं इसको लेकर बातचीत करुंगा और फिर देखते हैं क्या होता है।
ये भी पढ़ें: पहले वनडे मैच के लिए दोनों देशों की संभावित एकादश और फैंटेसी क्रिकेट टिप्स
आपको बता दें कि मार्क बाउचर दक्षिण अफ्रीका की टीम में एबी डीविलियर्स के साथ खेल चुके हैं। हाल ही में वो म्जांसी सुपर लीग में तश्वाने स्पार्टन्स के कोच थे और एबी डीविलियर्स भी उसी टीम के लिए खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका की टीम पिछले काफी समय से खराब दौर से गुजर रही है और अब उसके पुराने गौरव को वापस दिलाने के लिए मार्क बाउचर को मुख्य कोच बनाया गया है।