वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को एक बड़ी सलाह मिली है। पूर्व क्रिकेटर मार्क बुचर का मानना है कि पाकिस्तान टीम को चाहिए कि वो शादाब खान (Shadab Khan) को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दें और उसामा मीर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करें। मार्क बुचर के मुताबिक उसामा मीर ने पीएसएल और द हंड्रेड में अच्छा प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिए जाने की जरूरत है।
मौजूदा साल में शादाब ने अभी तक 11 वनडे खेले हैं और 13 विकेट अपने नाम किये हैं। वहीं उनका गेंदबाजी औसत 39.07 का रहा है, जो अच्छा नहीं कहा जा सकता। एशिया कप के दौरान भी शादाब खान बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और वर्ल्ड कप के वार्म अप मैचों में भी उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है। वहीं दूसरी तरफ उसामा मीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म-अप मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी की और दो विकेट चटकाए।
शादाब खान बिल्कुल भी फॉर्म में नहीं हैं - मार्क बुचर
मार्क बुचर के मुताबिक उसामा मीर जिस तरह के फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए। उन्होंने विजडन से बातचीत के दौरान कहा,
उसामा मीर को खिलाना चाहिए। मैंने उनको पीएसएल में देखा था, जहां पर उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। इसके बाद द हंड्रेड में उन्होंने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था। शादाब खान लंबे समय से इस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं कि बल्लेबाज उनके खिलाफ बड़ा शॉट लगाएं। वो पूरी तरह से लय में नहीं हैं और उनकी काफी पिटाई हो रही है। मेरे हिसाब से यहां पर पाकिस्तान को थोड़ा स्मार्ट फैसला लेने की जरूरत है। मैं यहां पर उसामा मीर के साथ मोहम्मद नवाज को खिलाउंगा। अगर टीम दो स्पिनर्स को खिलाने वाली है।
आपको बता दें कि शादाब खान को लगातार मौका देने के लिए कप्तान बाबर आजम की काफी आलोचना हुई है। अब देखने वाली बात होगी कि उन्हें पहले मैच में खिलाया जाता है या नहीं।