पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (PAK vs NZ) का समापन बराबरी पर हुआ। सीरीज में शुरूआती दो मुकाबले जीतने वाली पाकिस्तान टीम सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार लग रही थी लेकिन उनके सामने न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन (Mark Chapman) खड़े हो गए और अपनी टीम को पांचवें टी20 में एक बेहतरीन जीत दिलाकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। इस सीरीज का चौथा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ था। वहीं तीसरा और पांचवां टी20 न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया। इस सीरीज में न्यूजीलैंड के लिए मार्क चैपमैन ज्यादातर मौकों पर अकेले ही रन बनाते नजर आये और उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों का बखूबी सामना किया।
पांचवें टी20 में पाकिस्तान के 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने सिर्फ 26 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहाँ से चैपमैन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले पारी को संभाला और फिर तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में नाबाद 104 रनों की बेहतरीन मैच जिताऊ पारी भी खेली। यह उनके टी20 करियर का पहला शतक भी रहा। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए जेम्स नीशम (45*) के साथ 121 रनों की अटूट साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी।
मार्क चैपमैन ने 5 या उससे कम मैचों की T20I सीरीज में सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
मार्क चैपमैन ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों में 290 की लाजवाब औसत से 290 रन बनाये। उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक भी बनाये। 290 रन बनाकर चैपमैन ने पांच या उससे कम मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सर्बिया के लेस्ली डनबर के नाम था। उन्होंने पिछले साल बुल्गारिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज में 284 रन बनाये थे। वहीं टेस्ट प्लेइंग नेशंस को केवल शामिल किया जाए तो, चैपमैन ने दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक का रिकॉर्ड तोड़ा है। डी कॉक ने 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों में 255 रन बनाये थे।