यूएई की ऐतिहासिक जीत पर न्‍यूजीलैंड के प्रमुख बल्‍लेबाज ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'इसमें कोई हैरानी की बात नहीं'

मार्क चैपमैन ने यूएई की जीत को हैरानीभरा नहीं करार दिया (Photo Courtesy - Twitter)
मार्क चैपमैन ने यूएई की जीत को हैरानीभरा नहीं करार दिया (Photo Courtesy - Twitter)

संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE Cricket Team) ने शनिवार को न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 26 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मात देकर इतिहास रच दिया। यूएई ने पहली बार न्‍यूजीलैंड पर किसी प्रारूप में जीत दर्ज की। न्‍यूजीलैंड और यूएई के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीमों के बीच तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच रविवार को खेला जाएगा, जिससे सीरीज विजेता का फैसला हो जाएगा।

न्‍यूजीलैंड के प्रमुख बल्‍लेबाज मार्क चैपमैन ने यूएई की ऐतिहासिक जीत के बाद कहा, 'मेरे ख्‍याल से हमने सहायक देशों को मजबूती से आगे की तरफ बढ़ते देखा है। ऑस्‍ट्रेलिया में टी20 वर्ल्‍ड कप ने दर्शाया जहां कुछ सहायक देशों ने कुछ टेस्‍ट देशों को मात दी। जिस तरह उन्‍होंने खेला और यहां के स्‍थानीय टूर्नामेंट्स से मिले विश्‍वास के कारण यूएई ने जीत दर्ज की और इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। यूएई कुछ अच्‍छी प्रतिभाएं दे रहा है।'

न्‍यूजीलैंड की टीम का पूरे मैच के दौरान प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा। यूएई के युवा स्पिनर अयान अफजल खान (20/3) के सामने कीवी बल्‍लेबाजों ने सरेंडर किया और फिर यूएई के कप्‍तान मोहम्‍मद वसीम के तीन कैच छोड़े।

चैपमैन ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से पहले मैच की तरह हमने विकेट गंवाए और किसी विकेट के लिए साझेदारी नहीं की। इसके कारण हमारे गेंदबाजों पर दबाव आ गया। यही हाल दूसरे मैच में भी रहा, जहां हमारी पारी बिखर गई और इससे नजर आया कि पिच के हिसाब से हमने पर्याप्‍त स्‍कोर नहीं बनाया।'

वहीं मोहम्‍मद वसीम ने अयान की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा, 'अयान अफजल खान यूएई के भविष्‍य के स्‍टार हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि उन्‍होंने कभी दबाव नहीं लिया, फिर वो किसी के भी सामने गेंदबाजी कर रहे हों। हम बहुत खुश हैं। हमने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेला, जो टेस्‍ट खेलता है और हमने उन्‍हें हराया। हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और फिर हमारे बल्‍लेबाजों ने मैच फिनिश किया। उम्‍मीद है कि हम तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शानदार प्रदर्शन करेंगे।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now